- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 36 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे, एक...
36 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे, एक भी रिपोर्ट नहीं आई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में अनाज व राशन के सामान में मिलावटखोरों की कमी नहीं है। ऐसे में अन्न व औषधि विभाग लगातार इस दिशा में काम कर रहा है। गत 22 मार्च से अब तक विभाग ने 77 से ज्यादा छापामार कार्रवाई कर 36 सैंपल लिये हैं। जिसे टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है। नियमानुसार 14 दिनों में इसकी रिपोर्ट आना अपेक्षित है, ताकि संबंधित संचालकों पर सख्त कार्रवाई हो सके। लेकिन उक्त 36 सैंपल में से एक भी सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। प्रशासन लैब में मैन पॉवर कम होने की वजह से ऐसी स्थिति बनने का हवाला दे रहा है।
लाकडाउन के दौरान जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें शुरू रखी गई है। जिसमें किराना दुकान से लेकर राशन की दुकानें प्रमुखता से शामिल है। कम दुकानें व ज्यादा मांग के कारण कुछ मौका फरस्त लोग मिलावट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, घटिया दर्जे के खाद्य पदार्थ भी बेचे जाने की शिकायत मिल रही है। ऐसे में अन्न व औषधि विभाग लगातार ऐसे मौका फरस्तों पर नजर रखे हुए है, कार्रवाई भी की जा रही है। गत एक महीने की बात करें तो विभाग ने 3 सौ से ज्यादा छापामार कार्रवाई की है। जिसमें अन्न विभाग ने 77 जगह कार्रवाई करते हुए तेल, हल्दी, मिर्ची पावडर, सुपारी आदि अलग-अलग जगहों से 36 सैंपल लिये हैं। जिसे जांच के लिए संबंधित लैब भेजा गया है। नियमानुसार इन लैब के माध्यम से सैंपल की जांच 14 दिनों में आना अपेक्षित है। लेकिन उक्त 36 सैंपल में से एक की भी रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली है। ऐसे में संबंधित मिलावटखोरों पर कार्रवाई कैसे करेंगे यह सवाल सामने आ रहा है।
कर्मचारियों की कमी का हवाला
आम दिनों में अन्न व औषधि विभाग के पास प्रति दिन बड़ी संख्या में सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जाते हैं। जिसका मुख्य कारण यह है, कि हॉटेल्स से लेकर मिठाईयां आदि की दुकानें शुरू रहती है। छापामार कार्रवाई या शिकायत के भरोसे प्रतिदिन विभाग द्वारा सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जाते हैं। ऐसे में कम कर्मचारियों के कारण रिपोर्ट प्रभावित होने की बात समझ में आती है। लेकिन इन दिनों गिने-चुने सैंपल जाने के बाद भी रिपोर्ट की लेटलतीफी समझ से परे है।
कुल 36 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे हैं, अब तक एक का भी रिपोर्ट नहीं आई है। लॉकडाउन के कारण मैन पॉवर की पोजिशन कम रहने से कामकाज प्रभावित हो सकता है। कार्रवाई हमारी ओर से लगातार चल रही है।---अभय देशपांडे, साहायक आयुक्त ( अतिरिक्त प्रभार), अन्न व औषधी विभाग नागपुर.
Created On :   21 April 2020 4:34 PM IST