खुले में शराब पीने पर 365 पर हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,सिवनी। अब खुले में शराब पीना भारी पड़ सकता है। दरअसल सिवनी पुलिस ने नंबर जारी किए हैं। जिसमें लोग खुले मैदानों, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, खुले मैदान, अंधेरे मैदान, प्लाट्स आदि पर शराब पीने वालों की जानकारी मांगी गई है। पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई करेगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने पिछले दिनों तीन सैकड़ा से अधिक लोगों पर कार्रवाई की है।
सभी स्थानों पर हुई कार्रवाई
एक अप्रैल से शासन के निर्देशानुसार शराब दुकानों के पास स्थित अहातों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इन निर्देशों का सिवनी जिले में सख्ती से पालन कराया गया। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में अभी तक जिले में कुल 365 प्रकरण दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किए गए। यह कार्रवाई मुख्य रूप से सिवनी के अतिरिक्त लखनादौन, छपारा, बरघाट, केवलारी आदि सभी प्रमुख कस्बो में की जा रही है।
पुलिस ने जारी किए नंबर
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी सार्वजनिक स्थान, स्कूल, सूने पड़े भवनों, अंधेरे मैदान, खाली प्लाट आदि स्थानों पर शराब पीते हुए लोग दिखाई दें तो कृपया इसकी सूचना 9479998001 पर दें। उक्त स्थान का फोटो भी खींचकर व्हाट्सएप्प नंबर 17587622616 पर भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित थाना प्रभारी को इस संबंध में सूचित कर सकते हैं। सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
Created On :   19 April 2023 2:34 PM IST