- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लघुबांध के गेट चोरी प्रकरण में 4...
लघुबांध के गेट चोरी प्रकरण में 4 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, आंजी बडी. गांव समीप के नदी पर बने लघुबांध के गेट चुराने वाले 4 व्यक्तियों को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खरांगणा (मोरांगणा) पुलिस ने की है। आंजी बड़ी गांव समीप के नरसुला गांव के पास से बहने वाली नदी बने लघुबांध के 13 लोहे के गेट 31 मई की रात अज्ञात चोरों ने चुरा लिए। जिसकी कीमत 53 हजार होने का बताया गया है। गेट चोरी होने की बात ध्यान में आने से पानी इस्तेमाल संस्था के अध्यक्ष ने चोरी की शिकायत खरांगणा पुलिस थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर से पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी येलाकेली निवासी चेतन विठ्ठल पिंपले, कौशल पुरुषोत्तम लटारे व वर्धा के कारला चौक
इस प्रकरण में पुलिस ने गिरफ्तार किए चारों आरोपियों को आर्वी न्यायालय में गुरुवार को पेश करने पर दो दिन का पीसीआर दिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने लोहे के गेट के साथ नौ मोटरपंप भी जब्त किए। सावजी नगर निवासी मोहम्मद जमालुद्दीन शेख सराफत अली शेख तथा नागपुर के फारूख नगर निवासी मोहम्मद नदीम शेख इन चारो को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके पास से एमएच-32-एजे-3544 क्रमांक का मालवाहक वाहन व लोहे के गेट एेसा कुल 4 लाख 53 हजार रुपए का माल जब्त किया। परिसर के अनेक खेतों के मोटरपंप तथा खेती उपयोगी सामग्री चोरी होने की शिकायत है। इस के तहत पुलिस जांच कर रही है। जांच के दौरान चोरी के अधिक प्रकरण उजागर होने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है।
Created On :   3 Jun 2022 7:20 PM IST