- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब तस्करी में लिप्त 4...
अवैध शराब तस्करी में लिप्त 4 गिरफ्तार, 405 पाव देशी जप्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डॉ संजीव उइके एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढा /नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना माढोताल पुलिस के द्वारा 4 आरोपियों को 405 पाव देशी शराब कीमती 36 हजार रूपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नगना में सुमित कुमार चैधरी कहीं बाहर से अधिक मात्रा मे शराब लाकर अपने घर के सामने रखा है एवं बेचने की फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर ग्राम नगना में दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति कागज के कार्टून एवं एक थैला रखे खडा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित चैधरी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम नगना बताया, चैक करने पर कार्टूनों एवं थैले में 310 पाव देशी शराब कीमती 27 हजार 500 रूपये की रखी होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुये धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   10 Aug 2020 3:17 PM IST