निवास के पिपरिया में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव जिले में अब 11 एक्टिव केस सहित कुल 18 मामले

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
निवास के पिपरिया में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव जिले में अब 11 एक्टिव केस सहित कुल 18 मामले

डिजिटल डेस्क, मण्डला। मण्डला निवास के अंतर्गत ग्राम पिपरिया में कोरोना के 4 पॉजीटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 3 एक ही परिवार के सदस्य हैं जबकि एक अन्य युवक रायपुर से कार द्वारा पिपरिया पहुंचा है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को कार द्वारा रायपुर से पिपरिया पहुंचने वाले 22 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। साथ ही एक ही परिवार के 11 वर्षीय छात्र तथा 19 वर्षीय और 21 वर्षीय युवतियाँ भी कोरोना पॉजीटिव निकली हैं। जिले में अब कोरोना के 11 एक्टिव केस सहित कुल 18 मामले हो गए हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में शासन के दिशा-निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को संक्रमित युवक के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।

Created On :   21 July 2020 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story