4 सिपाही कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन-पुलिस अमले में मची खलबली

4 soldiers corona positive, disturbance in administration-police staff
 4 सिपाही कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन-पुलिस अमले में मची खलबली
 4 सिपाही कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन-पुलिस अमले में मची खलबली

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मंगलवार को 8 नए संक्रमितों में नायब तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर के अलावा 4 सिपाही जिसमें माली-नाई शामिल हैं की खबर से महकमों में हड़कंप मचा है। इनके संक्रमित होने से मैदानी अमले में घबराहट है, वहीं स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अधिकारियों ने सुरक्षा के उपाय गंभीरता से नहीं किए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया अपनी मूवमेंट में हैंड ग्लव्ज नहीं पहनते थे, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं होता था। सीएसपी के बाद पुलिस महकमे से 5 कर्मियों के संक्रमित होना गंभीर माना जा रहा है। हनुमानताल चाँदनी चौक की पूर्व संक्रमित स्व. शायदा बेगम के पड़ोसी पति-पत्नी भी पॉजिटिव पाए गए। उधर ओमती थाने के एसआई झारिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ लगातार चौराहों पर तैनात होकर ड्यूटी कर रहे कोरोना फाइटर्स भी संक्रमण के घेरे में आ सकते हैं। कोरोना फाइटर्स की जाँच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएसपी रोहित काशवानी, आईजी कार्यालय में कम्प्यूटर शाखा में पदस्थ सिद्धार्थ पांडे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओमती थाने में पदस्थ एसआई व लाइन के 4 सिपाहियों का संक्रमित होना चिंता की बात है। अभी तक करीब आधा सैकड़ा लोगों की सूची तैयार की गई है जो इन सभी के संपर्क में रहे। सभी को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। 
25 से सुखसागर में थे, कई खतरे में 7 चाँदनी चौक िनवासी दंपति शेख जलील और नूरजहां को 25 अप्रैल को सुखसागर अस्पताल में भर्ती किया गया था। जलील सब्जी बेचने का काम करता है, उसके दो बेटे और बहू पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं। तीन दिन से सुखसागर में रुके इस दंपति के संपर्क में रहने वाले कई लोगों को संक्रमण का खतरा हो गया है। 
नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया7 26-27 अप्रैल को निजी वाहन से ड्राइवर के साथ सिद्धि विनायक खरीदी केंद्र गए। पटवारी कमला पटेल साथ थीं, एक घंटे रुके इस दौरान गलव्ज नहीं पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं की। भेड़ाघाट नगर पालिका गए जहाँ दूसरे अधिकारियों से मिले। त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाने की भी खबर है। 52 साउथ सिविल लाइन निवासी दिलीप के परिवार में पत्नी, बेटा (9) तथा बेटी (7) हैं, इनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।
 

Created On :   29 April 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story