महाराष्ट्र में आएगा 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश- उद्योग मंत्री सामंत

40 thousand crore rupees will come in Maharashtra - Industries Minister Samant
महाराष्ट्र में आएगा 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश- उद्योग मंत्री सामंत
आश्वासन महाराष्ट्र में आएगा 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश- उद्योग मंत्री सामंत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-फडणवीस की सरकार आने के बाद से प्रदेश से एक के बाद एक परियोजनाएं बाहर जा रही है। इससे सरकार की हो रही आलोचनाओं के बीच प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद से एक भी परियोजना दूसरे राज्य में नहीं गई है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रयासरत है और आने वाले दिनों में करीब 30-40 हजार करोड़ का निवेश राज्य में होगा, जिससे एक हजार रोजगार का सृजन होगा। हालांकि, उन्होंने ये निवेश कब तक होगा, इसके बारे में कोई समय सीमा नहीं बताई।दिल्ली में सोमवार से भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हुई। महाराष्ट्र पवेलियन के उद्घाटन के लिए दिल्ली पहुंचे उद्योग मंत्री सामंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वेदांत-फॉक्सकॉन परियोजना गुजरात जाने के बाद से राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि इस परियोजना का एमओयू भी राज्य सरकार के साथ हुआ नहीं था। इसलिए विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि सरकार वेदांता-फॉक्सकन से भी बड़ी परियोजना राज्य में लाने के प्रयास में है।

उद्योग मंत्री सामंत ने कहा कि राज्य से जो परियोजनाएं बाहर गई है उसको लेकर अगले 30 दिनों में एक श्वेत पत्र जारी करेंगे, जिसमें किस परियोजना का क्या हुआ, इसका पूरा लेखा जोखा उसमें पेश किया जाएगा। श्वेत पत्र में पिछली सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के परियोजनाओं का भी लेखा जोखा शामिल होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर उनके कार्यकाल की परियोजनाओं पर भी श्वेत पत्र निकाला तो कई नेता लपेटे में आयेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार का सृजन करने के लिए स्टील, फुटवियर, लेदर आदि उद्योग पर नीति तैयार करने के लिए अध्ययन चल रहा है। गोसीखुर्द में कुछ पर्यटन से संबंधित प्रोजेक्ट लाने पर भी सरकार विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार उद्योग के लिए क्या कदम उठा रही है, इसका एक प्रेजेंटेशन आगामी फरवरी-मार्च में दिल्ली में करने की योजना है। 

Created On :   15 Nov 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story