बुलेरो वाहन में ले जायी जा रही 400 पाव अंग्रेजी शराब बुलेरो वाहन सहित जप्त, फरार चालक की तलाश

400 POW English liquor being transported in Bolero vehicle seized with Bolero vehicle
बुलेरो वाहन में ले जायी जा रही 400 पाव अंग्रेजी शराब बुलेरो वाहन सहित जप्त, फरार चालक की तलाश
बुलेरो वाहन में ले जायी जा रही 400 पाव अंग्रेजी शराब बुलेरो वाहन सहित जप्त, फरार चालक की तलाश

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना प्रभारी बरगी  शिवराज सिंह ने बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बुलेरो क्रमंाक एमपी 20 टी 7714 में अधिक मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरगी की ओर से जबलपुर की ओर ले जायी जा रही है। सूचना पर सालीवाडा नहर के पास दबिश दी गयी जहॉ दोपहर लगभग 3-15 बजे बरगी की ओर से बुलेरो  एमपी 20 टी 7714 आती दिखी, जिसे रोका गया । बुलेरो का चालक बुलेरो को नहर किनारे खड़ा कर सकरी रोड का फायदा उठाकर भाग गया, बुलेरो मे चाबी लगी हुई एवं बीच की सीट मे कर्टून रखे हुये थे, चैक करने पर 6 कार्टूनो में गोवा अंगे्रजी शराब एवं 2 कार्टूनो में बाम्बे विस्की अंग्रेजी होना पायी गयी कुल 400 पाव अंग्रेजी शराब मय बुलेरो वाहन के जप्त करते हुये फरार आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार चालक की तलाश जारी है।  
 

Created On :   10 Aug 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story