राज्य में कोरोना के मिले 33 हजार 470 नए मरीज, जनवरी के आखिर में आ सकता है पीक 

44 thousand 388 new patients of corona in the state, 207 patients of Omicron
राज्य में कोरोना के मिले 33 हजार 470 नए मरीज, जनवरी के आखिर में आ सकता है पीक 
संक्रमण राज्य में कोरोना के मिले 33 हजार 470 नए मरीज, जनवरी के आखिर में आ सकता है पीक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश में कोरोना के 33 हजार 470 नए मरीज मिले हैं। जबकि 8 मरीजों की मौत हुई है। 29 हजार 671 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में ओमिक्रॉन के 31 नए मरीज मिले हैं। ओमिक्रॉन के पुणे में 28, पुणे ग्रामीण में 2 और पिंपरी चिंचवड में 1 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के 1 हजार 247 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 467 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 

जनवरी के आखिर में आ सकता है तीसरी लहर का पीक 

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। तीसरी लहर का पीक जनवरी आखिर तक आने का अनुमान है। इसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आ सकती है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना की स्थिति को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद जालना में टोपे ने कहा कि राज्य में अब घर पर रहकर इलाज कराने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराया जाएगा। इस किट में दवाई, सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री होगी। होम क्वारंटाइन वाले मरीजों के तबीयत की जानकारी के लिए सात दिन की अवधि में कॉल सेंटर से तीन बार फोन किया जाएगा।  जिलाधिकारियों को कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करानी होगी। टोपे ने कहा कि औरंगाबाद में टीकाकरण की गति अब भी धीमी है। टीकाकरण की गति तेज करने के लिए अधिकारियों को प्रयास करना चाहिए। टोपे ने बताया कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 1 लाख 73 हजार हैं। जिसमें आईसीयू बिस्तर में 1710 मरीज और ऑक्सीजन बिस्तर पर 5400, वैंटिलेटर बिस्तर पर 700 मरीज हैं। जबकि राज्य में कुल आईसीयू बिस्तर 38 हजार 850, ऑक्सीजन बिस्तर 1 लाख 34 हजार और वैंटिलेटर बिस्तर 16 हजार हैं। 

 

Created On :   10 Jan 2022 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story