दूसरे जिलों से लाई गई 45 पाव अंग्रेजी , 473 पाव देशी शराब एवं मारूति वैन जब्त

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार दूसरे जिलों से लाई गई 45 पाव अंग्रेजी , 473 पाव देशी शराब एवं मारूति वैन जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां बरगी क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 60 रू. मूल्य की सवा छ: सौ पाव शराब जब्त की है । इस संबंध में थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे ने बताया कि आज सुबह क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बरगी चौकी बरगी नगर अंतर्गत अस्सू गोस्वामी पुरानी कालारी के पास स्थित  अपनी होटल में अधिक मात्रा में शराब रखे हुये है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं चौकी बरगी नगर की टीम द्वारा दबिश दी होटल के अंदर 2 व्यक्ति मिले जिन्होने नाम पता पूछने  पर अपने नाम आशीष पुरी गोस्वामी उर्फ अस्सू उम्र 36 वर्ष निवासी बरगी नगर मेन मार्केट तथा दूसरे ने अपना नाम अंकुर सराठे उर्फ राजेश सराठे उर्म 28 वर्ष निवासी सहजपुर नाका बताया। होटल के अंदर खडी नीले रंग की मारूति ओमनी क्रमंाक एमपी 20 बीए 4960 को चैक करने पर वैन के अंदर नारंगी रंग की प्लास्टिक की बोरी में 200 एमएल वाले 173 पाव देशी शराब, खाखी रंग की जूट की बोरी में 180 एमएल वाले 200 पाव देशी देशी शराब, 1 सफेद रंग की बोरी में 100 पाव देशी शराब , तथा 1 खाखी काटून में 45 पाव बॉम्बे विहस्की अंग्रेजी शराब रखी मिली।सभी देशी शराब की बॉटल में जिला सिवनी एवं अग्रेजी शराब की बॉटल मे जिला खरगौन लिखा है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम पता नहीं जानते है उससे घंसौर जिला सिवनी से शराब खरीदकर बेचने के लिये बरगी नगर लाये है। दोनों से से 473 पाव देशी शराब एवं 45 पाव अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 60 हजार रुपए की  तथा मारूति वैन जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे तहत कार्यवाही की गयी है।


 

Created On :   24 Aug 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story