लम्पी की चपेट में जिले के 45 गांव, 289 पशु हुए संक्रमित

45 villages of the district in the grip of lumpi
लम्पी की चपेट में जिले के 45 गांव, 289 पशु हुए संक्रमित
नागपुर लम्पी की चपेट में जिले के 45 गांव, 289 पशु हुए संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिले की एक भी तहसील लम्पी संक्रमण से अछूती नहीं रही। सभी 13 तहसीलों के 45 गांवों में 289 पशु संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। हिंगना तहसील से संक्रमण की शुुरुआत होकर 11 दिन में जिले की सभी तहसीलों में पहुंच गया है। अब तक 3 संक्रमित पशुओं की मौत हो चुकी है। जिले में लम्पी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वस्थ पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है। संक्रमण के चपेट में आए पशुओं का उपचार किया जा रहा है। 155 पशु रोग मुक्त होने की पशु संवर्धन विभाग ने जानकारी दी। 

104015 टीके लगाए गए

लम्पी संक्रमण जिले में दस्तक देने पर प्रशासन ने प्रतिबंधक टीकाकरण अभियान शुरू किया है। 104015 पशुओं को टीका लगाया गया है। जिले को अभी तक 1 लाख, 60 हजार टीके उपलब्ध हुए हैं। लगभग 55 हजार टीके बचे हैं। जिला प्रशासन से डेढ़ लाख अतिरिक्त टीके की सरकार से मांग की है। उपलब्ध टीके खत्म होने से पहले अतिरिक्त टीके की खेप पहुंचने की प्रशासन ने संभावना व्यक्त की है।
 

Created On :   25 Sept 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story