नेशनल लोक अदालत में 451 प्रकरण निराकृत 506 व्यक्ति हुए लाभान्वित

451 cases resolved in National Lok Adalat, 506 persons benefited
नेशनल लोक अदालत में 451 प्रकरण निराकृत 506 व्यक्ति हुए लाभान्वित
पन्ना नेशनल लोक अदालत में 451 प्रकरण निराकृत 506 व्यक्ति हुए लाभान्वित

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन एवं श्री उपेन्द्र कुमार सिंह प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में दिनांक १२ मार्च दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सिंह द्वारा लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा करने हेतु उपस्थितजनों को प्रेरित किया गया। जिसमें 258 प्री-लिटिगेशन प्रकरण निराकृत हुये जिनकी समझौता राशि लगभग 31 लाख 80 हजार 498 रूपए है जिसमें 313 व्यक्ति लाभान्वित हुये एवं 193 पेन्डिंग प्रकरण निराकृत हुये जिनकी समझौता राशि लगभग 1 करोड़ 65 लाख 23 हजार 965 रूपए है जिसमें 193 व्यक्ति लाभान्वित हुये। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुल 451 प्रकरण निराकृत हुए जिनकी कुल समझौता राशि लगभग 19704463 रूपए है। जिसमें लगभग कुल 506 व्यक्ति लाभान्वित हुये। विकास भटेले सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से काफी संख्या में मामलों का निराकरण कर मामले से संबंधित व्यक्तियों को लाभांवित किया गया तथा पक्षकारों के द्वारा आपसी भेदभाव को मिटाकर मधुर संबंध बनाकर समाज में सद्भावना एवं शांतिप्रिय वातावरण निर्मित करने का सराहनीय प्रयास रहा। 

Created On :   14 March 2022 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story