टेस्ट में फिसड्‌डी साबित हो रहे हैं, 35 दिन में भीलवाड़ा में हुए 4642 टेस्ट और हम 1548 तक सीमित

4642 tests in Bhilwara in 35 days and we are limited to 1548 only
टेस्ट में फिसड्‌डी साबित हो रहे हैं, 35 दिन में भीलवाड़ा में हुए 4642 टेस्ट और हम 1548 तक सीमित
टेस्ट में फिसड्‌डी साबित हो रहे हैं, 35 दिन में भीलवाड़ा में हुए 4642 टेस्ट और हम 1548 तक सीमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दुनिया की कोरोना पर काबू पाने की थ्योरी यह कि जितनी जल्दी पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो जाए उतना अच्छा। यानी जितने ज्यादा टेस्ट उतने ज्यादा मरीज सामने आएंगे, लेकिन जानिए कि कहां हैं हम, टेस्ट कम होने के कारण परिणाम भी कम ही आ रहे हैं। ऐसे में छिपे हुए मरीज और खतरनाक साबित हो सकते है। इस कारम यह सबक लेना होगा की टेस्ट की संख्या बढ़ाकर मरीजों को सामने लाना चाहिए।

Created On :   23 April 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story