पिछले 8 महीनों में जुटाया 4 ,700 यूनिट खून, 38 यूनिट था संक्रमित 

4,760 unit of blood collected in blood bank
पिछले 8 महीनों में जुटाया 4 ,700 यूनिट खून, 38 यूनिट था संक्रमित 
पिछले 8 महीनों में जुटाया 4 ,700 यूनिट खून, 38 यूनिट था संक्रमित 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। अगर आप ब्लड बैंक से खून ले रहे हैं, जो यह भी जान लीजिए की वो खून कहीं संक्रमित तो नहीं, उसकी जांच हुई है या नहीं? क्योंकि पिछले 8 महीने के दौरान रक्तदान शिविर से 4 हजार 7 सौ 60 यूनिट खून जुटाया गया। जिसमें 38 यूनिट संक्रमित था। जिसे नष्ट कर दिया गया। जानकारों के मुताबिक संक्रमित खून चढ़ने से जान पर भी बन आ सकती है।

ये भी जान लें
  
वैसे तो जरूरतमंद को रक्त देने से पहले ब्लड बैंक सभी प्रकार की जांच करता है। फिर भी सतर्क रहना जरूरी है। क्योंकि रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है। जरूरतमंदों को समय पर रक्त की आपूर्ति नहीं होने से जान जोखिम में रहती है। इसलिए सामाजिक संगठन, कार्यकर्ता, ब्लड बैंक की मदद से विभिन्न उत्सवों के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। हालांकि रक्तदान करते समय रक्तदाताओं की जांच नहीं होती। 

जरूरतमंदों को मिला खून

जनवरी 2017 से अगस्त तक जो रक्त दान हुआ, उसके आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में 544 जरूरतमंद मरीजों को रक्त मिला था। जब्कि फरवरी में 527, मार्च में 630, अप्रैल में 588, मई में 740, जून में 669, जुलाई में 623 और अगस्त में 660 मरीजों को खून चढ़ाया गया था। 

खून लेने के बाद में होती है जांच

ब्लड बैंक अधिकारी डॉ.प्रदीप कांबले के मुताबिक शिविर में दिए रक्त की जांच बाद में होती है। जिसमें संक्रमित ब्लड पाए जाने पर उस खून को सावधानी से नष्ट किया जाता है। साथ ही संबंधित रक्तदाता को उनकी बीमारी के बारे में जानकारी दे दी जाती है।

Created On :   21 Sept 2017 8:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story