- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कोरोना के 49 संक्रमित मरीज मिले...
कोरोना के 49 संक्रमित मरीज मिले सक्रिय मरीजो की संख्या 261 पहुंची
डिजिटल डेस्क पन्ना। गुरूवार 27 जनवरी को पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी द्वारा जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि जिले मे सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 261 हो गई है। 12 जनवरी 2022 से जिले मे पाये गये कुल 400 कोरोना संक्रमित मरीजो में से 139 मरीज स्वस्थ हो चुके है। शेष सभी 261 कोरोना संक्रमित मरीज होमआईसोलेट होकर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उपचाररत है पन्ना जिले में 1 जनवरी 2022 से आज दिनांक 27 जनवरी तक कुल 22912 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिये गये है जिनमें से 20730 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। गुरूवार को कुल 1188 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें ४९ मरीज पाजीटिव मिलेे हैं। 26 जनवरी को 27 मरीज संक्रमित पाये गये थे। गुरूवार की पाजीटिविटी रेट 4.06 रही। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि जिले मे अब तक 237 कंटेनमेंट जोन बनाए गये है। जिनमे 75 जोनो को कंटेनमेंट जोन से मुक्त घोषित किया गया सक्रिय कंटेनमेंट जोन 136 है।
Created On :   28 Jan 2022 12:44 PM IST