कोरोना - जबलपुर में 49 नए संक्रमित, दो मौतें दर्ज

49 new infected, two deaths recorded in Corona - Jabalpur
कोरोना - जबलपुर में 49 नए संक्रमित, दो मौतें दर्ज
कोरोना - जबलपुर में 49 नए संक्रमित, दो मौतें दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  जिले में बीते 24 घंटों में 1151 सैंपलों की रिपोर्ट में सिर्फ 49 लोग ही संक्रमित मिले हैं, इस समयावधि में कोरोना से होने वाली मौतों में 2 का इजाफा हुआ है। बीते दिन निजी अस्पताल से मेडिकल रेफर की गई सदर निवासी 80 वर्षीय वृद्धा जिनकी मेडिकल पहुंचतेे ही मौत हो गई थी उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव माना है। रविवार को  अधारताल निवासी 57 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से तबियत बिगडऩे पर मेेडिकल लाया गया था, सोमवार शाम उनकी मौत हो गई। डॉक्टर्स के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आने पर वे 5 अगस्त को सुखसागर में आइसोलेट हुईं थीं। वे पूर्व से डायबिटीज और हाईबीपी की मरीज थीं, साथ ही कुछ दिनों से बुखार और सांस की तकलीफ थी। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ क्रिटिकल केयर मॉनीटरिंग में रखा गया था। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 40 हो गया है।
संक्रमित मिले व्यक्तियों में गुप्ता होटल के पास मदनमहल निवासी 45 वर्षीय महिला, होम साइंस कॉलेज रोड निवासी 66 वर्षीय पुरुष और उनका 38 वर्षीय पुत्र, बल्दी कोरी की दफाई निवासी 43 वर्षीय पुरूष, हनुमानताल निवासी 60 वर्षीय पुरुष, श्री कृष्ण स्कूल के पीछे गोराबाजार निवासी 36 वर्षीय पुरुष, हाऊबाग स्टेशन रोड गोरखपुर निवासी 24 वर्ष का युवक, गोपाल परिसर बिलहरी निवासी 56 वर्षीय पुरुष, छोटी उखरी विवेकानंद वार्ड निवासी 33 वर्षीय पुरुष, पटेल मोहल्ला हर्षि नगर निवासी 31 वर्ष का पुरूष एवं 24 साल की महिला, घमापुर निवासी 46 वर्ष की महिला, स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी विवेकानन्द वार्ड निवासी 60 वर्षीय पुरुष, गली नम्बर इक्कीस सदर निवासी 55 वर्षीय पुरुष, गली नम्बर सोलह सदर निवासी 60 वर्षीय पुरूष, बड़ी खेरमाई निवासी 36 वर्षीय पुरुष, दानी पटेल का बाडा गेट नम्बर चार निवासी 30 साल की महिला, विष्णु निवास श्रीनाथ की तलैय्या निवासी 33 वर्षीय पुरुष, कोतवाली क्षेत्र निवासी 53 वर्ष की महिला और 45 एवं 52 वर्षीय पुरुष, मद्रासी केम्पस के पास गोराबाजार निवासी 21 साल का युवक, रानीताल सर्वोदय नगर निवासी 47 वर्षीय पुरुष, वाजपेयी कम्पाउन्ड पेंटी नाका निवासी 31 वर्षीय पुरुष, प्रेस्टीज टाऊन सिविल लाईन निवासी 60 साल की महिला, नुनिया कलां तहसील पनागर निवासी 27 साल का युवक,  कोतवाली क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय पुरुष, इसी क्षेत्र में रहने वाले 45, 34 एवं 47 वर्ष के पुरुष, गंगा नगर गढ़ा निवासी 40 वर्षीय पुरुष तथा एकलव्य हॉस्टल रामपुर में क्वारन्टीन 19 एवं 20 वर्ष की युवती एवं 42 साल की महिला शामिल है।

Created On :   11 Aug 2020 8:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story