- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चोरी के माल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार...
चोरी के माल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार -शासकीय स्कूल मसीरा का तोड़ा था ताला
डिजिटल डेस्क जयसिंहनगर । चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए जयसिंहनगर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के संबंध में भी उनसे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 20 वर्षीय राजकुमार यादव उर्फ पिता जगदीश प्रसाद यादव निवासी ठेंगरहा, 21 वर्षीय बैजनाथ उर्फ बैजू पिता रामसुजान निवासी ठेंगरहा, 23 वर्षीय रोशन चौधरी उर्फ छोटू पिता पूरन चौधरी ग्राम पिपरिया थाना सोहागपुर, 19 वर्षीय सूरज कोल निवासी मसीरा शामिल हैं। एक अन्य आरोपी गोलू फरार बताया जाता है। गौरतलब है कि माह अप्रैल में शासकीय स्कूल मसीरा में ताला तोड़कर एंप्लीफायर, साउंड बॉक्स, माइक, कम्प्यूटर फिंगर प्रिंटर, वायर के बंडल एवं देवरी निवासी जमुना प्रसाद दुबे के घर से टीवी, सोफा सेट, बर्तन, कटीले तार के बंडल, 2 गैस सिलेंडर, चूल्हा, 4 पंखे सहित कई अन्य सामान चोरी हो गया था। इसी तरह ग्राम पंचायत मसीरा में ताला तोड़कर एलईडी टीवी 42 इंच, कम्प्यूटर, की-बोर्ड, स्केनर, कैमरा एवं स्टेबलाइजर चोरी हुआ था। जयसिंहनगर से यामाहा शोरूम से 50000 नकद, सीसीटीवी कैमरा की हार्ड डिस्क सहित मोबाइल दुकान से कई मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा, कैमरे की हार्ड डिस्क चोरी हुई थी।
इधर सोहागपुर पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकड़ा
सोहागपुर पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर 50 हजार का सामान बरामद किया है। 13 जुलाई को फरियादी अरुणेंद्र पटेल ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि चोर घर में रखा कूलर, पंखा टीवी सहित अन्य सामान बटोर ले गए हैं। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम खुदरी में बताए स्थान पर पतासाजी की। गांव में मुकेश बैगा पिता झमरु बैगा उम्र 26 वर्ष के घर से फरियादी के घर से चोरी गया सामान जब्त किया गया। जब्त सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपए है। उक्त सामान में एक कूलर और टीवी, घरेलू बर्तन कपड़े आदि शामिल हैं। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की बात कबूली। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Created On :   11 Aug 2020 3:34 PM IST