- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 कर्मचारी...
बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, जिले में 13 कोविड पेशेंट
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । बैंक ऑफ बड़ौदा के पांच कर्मचारियों सहित शुक्रवार को जिले में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें तीन महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 469 पहुंच गई है। 379 मरीज डिस्चार्ज किए गए, 76 एक्टिव कोविड पेशेंट दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सामने आए 13 कोविड पेशेंट में से 10 शहर में मिले हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में एक महिला सहित पांच कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हॉस्पिटल कैम्पस में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। तालदरवाजा में 55 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना निकला है। शहर में जडिय़ा मार्ग और हवेली रोड पर एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बड़ागांव के वार्ड 4 और पलेरा ब्लॉक के भाटगोरा में एक-एक युवक संक्रमित मिले हैं।
Created On :   5 Sept 2020 6:24 PM IST