मांगी थी 5 लाख की रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार

5 lakh bribe was demanded, accused arrested by ACB
मांगी थी 5 लाख की रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार
मांगी थी 5 लाख की रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिविल लाइंस स्थित महाराष्ट्र शासन के वस्त्रोद्योग आयुक्त कार्यालय के निजी सहायक नितीन सुरेश वर्मा काे 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाने में रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी ने बुधवार को आरोपी नितीन वर्मा को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया। 

ऐसे सामने आया मामला 

सूत्रों के अनुसार, न्यू ज्ञानेश्वरनगर मानेवाड़ा रोड निवासी शिकायतकर्ता की सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी है। सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग विभाग नागपुर के अंतर्गत नागपुर में विणकर सहकारी सूतगिरणी है। इस जगह पर शिकायतकर्ता की सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के 8 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। इन सुरक्षा गार्डों के वेतन का अक्टूबर 2015 से मार्च 2019 के दरमियान का करीब 34 लाख 55 हजार 944 रुपए का बिल बकाया था। इस बिल का शिकायतकर्ता को चेक मिला था। अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 और दिसंबर 2019 से अगस्त 2020 तक का करीब 9 लाख 46 हजार 832 रुपए का बिल मिलना बाकी था। 

एसीबी ने पहले पुष्टि की

शिकायतकर्ता को पता चला कि 9.46 लाख रुपए का बकाया बिल प्रादेशिक उपायुक्त वस्त्रोद्योग कार्यालय नागपुर तथा अभिरक्षक नागपुर विणकर सहकारी सूतगिरणी मर्यादित नागपुर के कार्यालय से मिलेगा। शिकायतकर्ता इस  बिल के लिए वस्त्रोद्योग महाराष्ट्र शासन सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में जाकर निजी सहायक नितीन वर्मा से मुलाकात की। शिकायतकर्ता का उक्त बिल मंजूर करने के बदले में नितीन वर्मा ने उससे पहले 7 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। रकम अधिक होने की बात कहकर शिकायतकर्ता ने इनकार किया तो नितीन ने 5 लाख रुपए पर बिल पास करने की बात की। इस पर शिकायतकर्ता ने एसीबी के अधीक्षक कार्यालय में आरोपी नितीन वर्मा के खिलाफ शिकायत कर दी। एसीबी अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर अधीक्षक राजेश दुद्दलवार के मार्गदर्शन में एसीबी की पुलिस निरीक्षक भावना धुमाले ने सहयोगियों के साथ बुधवार को कार्रवाई की। 

आरोपी नितीन वर्मा को शायद इस बात की भनक लग गई थी कि वह एसीबी के शिकंजे में फंस सकता है। इसलिए उसने रिश्वत की रकम लेने में आनाकानी करता रहा।  चूंकि एसीबी ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर ली थी कि वह शिकायतकर्ता से 5 लाख की रिश्वत मांग रहा है, इसलिए उस आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया। 
 

Created On :   12 Nov 2020 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story