5 लाख रु. बकाया, शहीद स्मारक परिसर की बिजली कटी

5 lakhs Arrears, power of martyr memorial premises cut off
5 लाख रु. बकाया, शहीद स्मारक परिसर की बिजली कटी
5 लाख रु. बकाया, शहीद स्मारक परिसर की बिजली कटी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायादारों के खिलाफ लगातार विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत गोलबाजार स्थित महाकौशल शहीद स्मारक परिसर का भी विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। ट्रस्ट पर बिलिंग के करीब 4 लाख 89 हजार रुपए बकाया हैं। यहाँ का विद्युत कनेक्शन काटने के बाद परिसर में संचालित होने वाली अन्य गतिविधियाँ भी बंद हो गईं। जिससे हड़कम्प की स्थिति बन रही है। खासकर परिसर में जिन किराएदारों को ट्रस्ट द्वारा सब मीटर से बिजली मुहैया कराई जा रही है वे सबसे अधिक परेशान नजर आए और दिन भर बिजली कनेक्शन जुड़वाने परेशान होते रहे। 
विजिलेंस ने की थी कैफे पर कार्रवाई
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने शहीद स्मारक परिसर में 9 अप्रैल 2018 को चैकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान पाया गया कि इस परिसर में संचालित हो रहे  आरबी कैफे के संचालक द्वारा सब मीटर से बिजली उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रस्ट द्वारा परिसर के अन्य किराएदारों को भी सब मीटर लगाकर बिजली बेची जा रही है।  विजिलेंस द्वारा प्रकरण बनाकर 4 लाख 89 हजार 639 रुपए की बिलिंग की गई थी। 
8 माह पूर्व दिया गया था फाइनल नोटिस 
ट्ट विजिलेंस की कार्रवाई के बाद शहीद स्मारक ट्रस्ट को 5 नवंबर 2019 को बिल जमा करने फाइनल नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी बिलिंग की राशि जमा नहीं करने पर गुरुवार को विद्युत कनेक्शन काटा गया है। 
-आईके त्रिपाठी, एसई

Created On :   28 Aug 2020 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story