पेंच में 5 माह के शावक की मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा कारण का खुलासा

5 month old cub dies in Pench, cause to be revealed after postmortem
पेंच में 5 माह के शावक की मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा कारण का खुलासा
पेंच में 5 माह के शावक की मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा कारण का खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को पेंच में गश्त के दौरान वन विभाग कर्मचारी को एक शावक मृत अवस्था में दिखाई दिया। जिसकी जानकारी मिलते वन अधिकारों ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाघ के मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगा।

जानकारी के अनुसार पेंच टायगर रीजर्व के पूर्वी पेंच रेंज के नॉर्थ सलामा में बीट क्रमांक 538 में एक बाघ का 4 से 5 महीने का शावक मृत अवस्था में दिखाई दिया। बाघ की अनुमानित मौत 2 दिन पहले हुई थी। शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं था, वही पूरे अंग साबुत रहने से मौत कैसे हुई यह सवाल हर किसी के सामने हैं।

हालांकि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती मौत का रहस्य कायम है। शव का पोस्टमार्टम पशुचिकित्सा डॉक्टरों की टीम डॉ. चेतन पाटोन्ड, पीटीसीएफ नागपुर, टीटीसी नागपुर के डॉ. बिलाल और डॉ. दीपिका मानकर, एलडीओ देओलापार की मौजूदगी में इंद्रनील की उपस्थिति में एनटीसीए ( नेशनल टायर ऑथोरिटी के प्रतिनिधि के रूप में डब्ल्यूआईआई के शोधकर्ता और  दिलीप लांजेवार करेंगे। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकता है।

Created On :   19 April 2020 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story