जलती हुई डिब्बी गिरने से 5 वर्षीय बालिका झुलसी

5-year-old girl scorched after falling burning box
जलती हुई डिब्बी गिरने से 5 वर्षीय बालिका झुलसी
पन्ना जलती हुई डिब्बी गिरने से 5 वर्षीय बालिका झुलसी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पाली निवासी पांच वर्षीय बालिका के ऊपर मिट्टी के तेल की जलती हुई डिबी गिरने से बालिका के झुलसने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सानिया बनो पिता इस्माइल खान उम्र 5 वर्ष निवासी ग्राम पाली थाना बृजपुर के ऊपर अचानक जलती हुई मिट्टी के तेल की डिब्बी गिरने से बालिका के कपड़ों में आग लग गई। शोर सुनकर बालिका की मां ने दौडक़र हाथों से बालिका के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और आनन-फानन में परिजनों ने बालिका को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया जहां इलाज जारी है।  

Created On :   25 April 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story