स्कूलों में 50 प्रतिशत अध्यापकों के पद महिलाओं के लिए रहेंगे : शिवराज

50 percent teachers post in schools will be for women : cm
स्कूलों में 50 प्रतिशत अध्यापकों के पद महिलाओं के लिए रहेंगे : शिवराज
स्कूलों में 50 प्रतिशत अध्यापकों के पद महिलाओं के लिए रहेंगे : शिवराज

डिजिटल डेस्क कटनी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटी बढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करते हुए  शासकीय स्कूलों में अध्यापकों के 50 प्रतिशत एवं पुलिस सहित सभी विभागों में 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कटनी के होमगार्ड मैदान झिंझरी में आयोजित विकास यात्रा एवं किसान सम्मेलन में यह घोषणा की। भोपाल में गैंग रैप की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नाबालिगों से दुराचार करने वाले नर पिशाचों को फांसी की सजा दिलाने आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से दुराचारियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल बसों में जीपीएस तथा सीसीटीव्ही कैमरा अनिवार्य रूप से लगाना होंगे, इसके बिना परमिट जारी नहीं होंगे। इन वाहनों के चालक, परिचालकों का पुलिस व्हेरीफिकेशन कराना भी अनिवार्य होगा।  विकास यात्रा की शुरूआत करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कटनी को 20 करोड़ की लागत से 200 नर्सिंग कॉलेज, अंतर्राज्यीय बस अड्डा, रिंग रोड, सर्वसुविधायुक्त ऑडीटोरियम सहित अनेेकों सौगातों कीघोषणा की। मुख्यमंत्री ने 645 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। होमगार्ड मैदान झिंझरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ की लागत से अंतर्राज्यीय बस स्टेंड का निर्माण सहित शासकीय कन्या महाविद्यालय के लिये शानदार भवन बनाने, 2 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की।
सीएम ने यह सौगातें भी दीं- शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सायं कालीन क्लासेस प्रारंभ कराने की
स्वीकृति भी विकास यात्रा में मुख्यमंत्री ने दी। मुख्यमंत्री ने कटनी-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 78 से जबलपुर राष्ट्रीय राजगमार्ग क्रमांक 7 को जोडऩे के लिये रिंगरोड के निर्माण की घोषणा की। इसका निर्माण लगभग 81 करोड़ रुपये की राशि से कराया जायेगा। 10 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी कचहरी स्थल में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण कार्य कराने की बात भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कही। मुख्यमंत्री ने कटनी के दाल उद्योग को संकट से उबारने के लिये हर संभव प्रयास करने का वादा किया। विधायक संदीप जायसवाल की मांग पर सीएम ने माधवनगर निवासियों के पट्टों की
समस्या का समधान करने का आश्वासन दिया। राज्यमंत्री संजय पाठक की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि माधवनगर क्षेत्र को सिंधी तीर्थ क्षेत्र घोषित
किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय को 16 करोड़ से अधिक की लागत से 150 बिस्तरों की क्षमता से अपग्रेड करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही महापौर शशांक श्रीवास्तव की मांग पर कटनी शहर के मध्य में स्थित चांडक चौक से जुहला रपटा तक सड़क चौड़ीकरण करते हुए मॉडल रोड निर्माण कार्य की सौगात भी सीएम ने दी।

 

Created On :   13 Nov 2017 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story