लोकल एसी ट्रेन के किराए में 50 प्रतिशत की कटौती,  न्यूनतम किराया 65 की बजाय अब 30 रुपए 

50% reduction in local AC train fare, minimum fare now Rs. 30 instead of Rs
लोकल एसी ट्रेन के किराए में 50 प्रतिशत की कटौती,  न्यूनतम किराया 65 की बजाय अब 30 रुपए 
दानवे का एलान  लोकल एसी ट्रेन के किराए में 50 प्रतिशत की कटौती,  न्यूनतम किराया 65 की बजाय अब 30 रुपए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बावजूद वातानुकूलित (एसी) लोकल से यात्रियों की बेरुखी के चलते आखिरकार रेलवे को किराए में 50 फीसदी की कमी करनी पड़ी। भायखला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने शुक्रवार को यह ऐलान किया। एसी लोकल में यात्रा के लिए अब तक न्यूनमत 65 रूपए का टिकट खरीदना पड़ा था। लेकिन अब न्यूनतम किराया घटाकर 30 रुपए कर दिया जाएगा। यानी एसी लोकल से पांच किलोमीटर तक की यात्रा 65 रुपए से बजाय 30 रुपए में की जा सकेगी। इसके अलावा एसी लोकल ट्रेन में 50 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए अब 205 रुपए की जगह 100 रुपए के खर्च करने होंगे। जबकि 130 किलोमीटर के लिए 370 की जगह अब 185 रुपए ही देने होंगे। मुंबई में लोकल ट्रेनों से यात्रा के लिए ज्यादातर लोग मासिक, त्रैमासिक पास खरीदते हैं। पास को लेकर फिलहाल कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि पास के पैसे भी कम होंगे। 

ऐसे में फिलहाल प्रथम श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने वाले एसी लोकल की ओर रुख कर सकते हैं। फिलहाल मुंबई में मध्य, पश्चिम और हर्बर लाइन में एसी लोकल के 80 फेरे चलाए जा रहे हैं। इनमें से मध्य और हार्बर लाईन पर 60 जबकि पश्चिम रेलवे में एसी लोकल के 20 फेर रोजाना लगते हैं। प्रत्येक एसी लोकल की क्षमता करीब एक हजार यात्रियों की होती है लेकिन फिलहाल मध्य और हर्बर रेलवे के 60 फेरों के लिए औसतन करीब 1800 टिकटों की ही रोजाना बिक्री हो रही है। ज्यादातर एसी लोकल खाली ही रहती है केवल ऑफिस पहुंचने और छूटने के समय चलने वाली लोकल ट्रेनों में ठीकठाक यात्री नजर आते है। रेलवे द्वारा मिले आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में 22 तारीख तक  50293 टिकटों की बिक्री हुई थी जबकि 567534 यात्रियों ने एसी लोकल से सफर किया। टिकट और पास की बिक्री से रेलवे को 25545325 रुपए की आय हुई। 

एसी लोकल का किराया आधा होने से बढ़ेंगे यात्री

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रेल मंत्रालय ने मुंबई में उपनगरीय वातानुकूलित (एसी) लोकल के किराए की दरों में 50 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया है। फडणवीस ने कहा कि एसटी लोकल ट्रेन का किराया अधिक होने के कारण लोग यात्रा नहीं कर रहे थे। लेकिन अब 50 प्रतिशत दर कम किए जाने से एसी लोकल ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। 

मूल स्वरूप में लौटा 169 साल पुराना भायखला स्टेशन

डेढ़ शताब्दी से अधिक पुराने मुंबई के भायखला स्टेशन की मूल गोविथ विरासत स्थापत्य को बहाल किया गया है। रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया। भायखला स्टेशन 1853 में बना था और यह 169 साल पुराना है। इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भायखला भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है और पूरी उत्कृष्टता के साथ इसकी लगभग मूल, प्राचीन, विरासत वास्तुकला को बहाल कर दिया गया है। 

 

Created On :   29 April 2022 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story