- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑटो में बैठे बुजुर्ग की जेब काटकर...
ऑटो में बैठे बुजुर्ग की जेब काटकर पार कर दिए 50 हजार
डिजिटल डेस्क,सतना। खरीददारी करने बाजार आए बुजुर्ग की जेब काटकर अज्ञात बदमाश ने 50 हजार रुपए पार कर दिए। यह वारदात बस स्टैंड से ऑटो में बैठकर बिहारी चौक जाते समय घटी, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र के महतैन निवासी मंटू गोइन पुत्र नरेन्द्र गोइन 60 वर्ष, गुरूवार दोपहर को 50 हजार रुपए लेकर बस से सतना आए और सेमरिया चौक से ऑटो में बैठकर बिहारी चौक स्थित किराना दुकान के लिए निकल पड़े।
इस दौरान ऑटो में एक अन्य 45 वर्षीय युवक भी सवार हो गया, जो जगतदेव तालाब के सामने ऑटो रुकवाकर उतर गया और पीछे से आई बाइक में बैठकर निकल गया। उधर जब मंटू ने किराना दुकान पर पहुंचकर पैंट की दायीं जेब से रुपए निकालने के लिए हाथ डाला तो उनके होश उड़ गए, जेब फटा था और 5-5 सौ के नोटों की गड्डी गायब थी। पीडि़त ने इस बात की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही पुलिस से भी सम्पर्क किया।
Created On :   21 Oct 2022 12:35 PM IST