डेली कलेक्शन एजेंट को 50 हजार का चूना, झांसा देकर आरोपी ने लगाई चपत

50 thousand fraud done by daily collection agent, case filed against accused
डेली कलेक्शन एजेंट को 50 हजार का चूना, झांसा देकर आरोपी ने लगाई चपत
डेली कलेक्शन एजेंट को 50 हजार का चूना, झांसा देकर आरोपी ने लगाई चपत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्राहकों से डेली कलेक्शन करने का काम करनेवाले एक एजेंट को 4 हजार रुपए कमीशन मिलने का झांसा देकर अज्ञात आरोपी ने उससे एटीएम कार्ड की डिटेल हासिल कर उसे 50 हजार 234 रुपए का चूना लगा दिया। डेली कलेक्शन एजेंट अरविंद राजकुले की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने उनसे कमीशन के बारे में इस तरह से बातचीत किया कि वह उसके बहकावे में आकर अपने खाते से उक्त रकम भी चार हजार के चक्कर में गंवा बैठे। पुलिस सूत्रों के अनुसार वानाडोंगरी नागोबा नगरी हिंगना रोड निवासी अरविंद प्रल्हाद राजकुले (51) डेली कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। गत 4 अप्रैल को दोपहर करीब 3.30 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात आरोपी ने दो बार अलग- अलग नंबर से फोन किया।

उस अपरिचित व्यक्ति ने अरविंद से कहा कि तुम्हारे खाते में कमीशन के 4 हजार रुपए जमा करना है। अरविंद उसके झांसे में आ गए। वह उस अपरिचित के कहने पर उसे अपने एटीएम संबंधित सारी जानकारी दी। उसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने अरविंद से ओटीपी नंबर भी हासिल कर लिया। ओटीपी नंबर हासिल करते ही अरविंद के खाते से अज्ञात आरोपी ने ऑन लाइन 50 हजार 234 रुपए ट्रांसफर कर उन्हें चूना लगा दिया। जब अरविंद को यह बात पता चली तब उन्होंने एमआईडीसी थाने में शिकायत की। थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नेमाडे ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। 


 

Created On :   6 April 2020 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story