ढहाए गए जिला अस्पताल के जर्जर मकान, 50 वर्ष से भी पुराने थे

50 years old shabby houses were destroyed in district hospital premises
ढहाए गए जिला अस्पताल के जर्जर मकान, 50 वर्ष से भी पुराने थे
ढहाए गए जिला अस्पताल के जर्जर मकान, 50 वर्ष से भी पुराने थे

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। जिला अस्पताल परिसर में बने करीब 50 वर्ष से भी पुराने जर्जर कच्चे मकानों को शनिवार को जेसीबी से गिरा दिया गया। सुबह करीब 10 बजे से पहले वैढऩ पुलिस के साथ तहसील वैढऩ के लोगों की टीम यहां पहुंची। जो मकान में रहने वालों को पूर्व में दिये गये नोटिस के तहत मकान खाली करने को कही। यह सुनते ही मकान में रहने वालों में हडक़ंप मच गया। मकान में रहने वाले लोग तरह-तरह की समस्या बताकर मकान अभी खाली नहीं कर पाने की स्थिति बताने लगे। तब पुलिस ने मोर्चा सम्हाला और कहाकि जब पिछले माह के पहले ही सप्ताह में मकान खाली करने का नोटिस दे दिया गया था तो फिर अभी तक अपने से मकान नहीं खाली किये हो। ऐसे में अब प्रशासनिक  अमले को मकान खाली कराने आना पड़ा है और मकान खाली करना पड़ेगा। क्योंकि ये मकान कई वर्षो पुराने हैं और ये कभी भी गिर सकते हैं। ऐसे में मकान को खाली करना ही पड़ेगा। फिर प्रशासनिक अमले का रवैया देखकर मकान में रहने वाले कुछ बोल नहीं पाये और धीरे-धीरे मकान से सभी ने अपना सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक मकान को खाली किया जाता रहा। इसी बीच नगर निगम से जेसीबी मंगवाकर पूरे कच्चे मकान को गिरा दिया गया।
परिजनों में आक्रोश
जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति में कार्यरत आया सबिता बहेलिया, एसएनसीयू में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत शिवमोहन सिंह, स्वीपर कुंती और एनआरसी में रसोईया के तौर पर कार्यरत किरण नामदेव के परिवार अस्पताल परिसर के पुराने कच्चे मकानों में रह रहे थे और जब ये मकान गिरा दिये गये तो बेघर हुये परिवार के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी कहने लगे कलेक्टर ने कहा था कि सभी परिवार को 20-20 रूपये की सहायता किराये के मकान के लिये दी जाएगी। लेकिन एसडीए ने 5-5 हजार रूपये देकर मकान खाली करा दिया है इतना तो समान शिफ्ट करने में ही खर्चा लग जायेगा।
प्रशासनिक अमला रहा तैनात
इस बीच एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार विवेक गुप्ता, एसआई रोहित पटेल, एसआई प्रियंका मिश्रा सहित सहित बड़ी संख्या में अन्य प्रशासनिक अमला व अस्पताल स्टाफ की भीड़ इक_ा रही। हालांकि मौके जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ केएल पांडेय के उपस्थित नहीं होने पर उन्हे अतिक्रमण हटाकर मकान को ढहाने की सूचना दी गई, तब वह कुछ समय के लिये मौके पर आये।
इनका कहना है
कलेक्टर के निर्देश पर कुछ महीने पहले ही जिला अस्पताल परिसर के कच्चे मकानों में अवैध रूप से रहने वालों से मकान खाली कराकर इन्हे गिराना था। लेकिन ठंड काफी ज्यादा होने से मौसम सामान्य होने का इंतजार किया गया। अवैध रूप से आवास में रह रहे लोगों को 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई और पास के रैन बसेरा में उन्हे कुछ समय तक रहने की व्यवस्था की गई है।
- विकास सिंह, एसडीएम सिंगरौली

 

Created On :   19 Feb 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story