एनसीएल में शीघ्र मिलेगा 5000 लोगों को रोजगार - सीएमडी सिन्हा 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 एनसीएल में शीघ्र मिलेगा 5000 लोगों को रोजगार - सीएमडी सिन्हा 

डिजिटल डेस्क सिंगरौली वैढऩ। लक्ष्य के अनुरूप कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ एनसीएल  अपने आसपास के हितग्राहियों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु कटिबद्ध है। सीएसआर के तहत आधारभूत जरूरतों, स्वास्थ्य, कौशल विकास, खेल और रोजगारपरक जीविकोपार्जन के साधन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आस-पास के लोगों के समावेशी  विकास के लिए एनसीएल निरंतर प्रयत्त्नशील हैं । हम एक हजार लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं लेकिन जल्द ही पांच हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने शनिवार को ये बातें एनसीएल मुख्यालय स्थित सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के केंद्रीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। कार्यक्रम में श्री सिन्हा ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक तकनीकी-संचालन गुणाधर पाण्डेय,  निदेशक वित्त एनएन ठाकुर, मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव, एनसीएल जेसीसी सदस्य मुन्नी लाल यादव, अशोक कुमार दुबे एवं सीएमओएआई के सर्वेश सिंह तथा एनसीएल की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय व श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
200 से अधिक आएंगी मशीनें 
अपने उदबोधन में उन्होने कहा कि एनसीएल आने वाले समय में अपनी मशीनी बेड़े में 200 से अधिक नयी और आधुनिक तकनीकियों से युक्त भारी मशीनों को शामिल करेगी और इसके  अनुरूप कंपनी शीघ्र ही 1000 से अधिक पदों के लिए भर्ती आयोजित करेगी, साथ ही आने वाले वर्षों में 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। उन्होने यह भी कहा कि एनसीएल  माइनिंग, पर्यावरण संरक्षण, निगमित सामाजिक दायित्व, कर्मियों के कल्याण आदि कार्यों शोध और विकास कार्यो को बढ़ावा दे रही है।
14 भूविस्थापितों को मिला नियुक्ति पत्र
इस अवसर पर जयंत, निगाही और ब्लॉक बी के 14 भूविस्थापितों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा  कोयला उत्पादन के लिए अधिग्रहित भूमि के एवज़ में नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौपा गया । इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले विस्थापितों के परिवार भी उपस्थित थे। 
परियोजनाओं ने पेश की स्वछता झांकी 
समारोह में एनसीएल की  विभिन्न परियोजनों ने स्वच्छता के थीम पर मनमोहक झाँकियाँ प्रस्तुत की जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया, साथ ही दुधिचुआ और खडिय़ा की झांकी  को सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चयनित किया गया।
 

Created On :   28 Jan 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story