सड़क पर मिले 50 के नोट ने फैलाई सनसनी 

50s note found on road spread sensation
सड़क पर मिले 50 के नोट ने फैलाई सनसनी 
सड़क पर मिले 50 के नोट ने फैलाई सनसनी 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। कोरोना  संक्रमण के चलते सड़क पर यदि किसी को कोई नोट भी पड़ा मिल जाता है तो लोगों में सनसनी फैल जाती है और लोग यह संभावना जताने लगते हैं कि यह नोट किसी कोरोना संक्रमित ने ही लोगों को संक्रमित करने के लिए फेंका है। ऐसी ही स्थिति उस समय देखने को मिली जब रांझी झंडा चौक के पास सवेरे साढ़े 9 बजे लेागों ने सड़क पर एक 50 रुपए का नोट पड़ा देखा। इस नोट के दिखते ही लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और यहाँ तक कहा जाने लगा कि किसी कोरोना संक्रमित ने ही यह नोट फेंका है। इस नोट के मिलने की जानकारी रांझी थाने को दी गई और फिर लोगों ने नोट को सेनिटाइज करने के बाद उसे पॉलीथिन में सुरक्षित रखा। इस मामले को लेकर कई घंटे तक सनसनी फैली रही और अफवाहों का बाजार गर्म रहा। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील नेमा ने कोरोना संक्रमित द्वारा नोट फेंके जाने की बात को अफवाह करार देते हुए कहा है कि बाइक सवार युवक की जेब से सामान निकालते समय यह नोट गिर गया था, जिसे जबरन लोगों ने तूल दे दिया। यही नहीं उसका वीडियो भी वायरल कर दिया।
 

Created On :   27 April 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story