ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा लगाये गए ५१ गुलाब के पौधे

51 rose plants planted by Brahma Kumaris Sansthan
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा लगाये गए ५१ गुलाब के पौधे
पन्ना ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा लगाये गए ५१ गुलाब के पौधे

डिजिटल डेस्क,पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर की वार्षिक अभियान अंतर्गत कल्पतरू प्रोजेक्ट में ब्रह्मकुमारी संस्थान पन्ना में आज ५१ गुलाब पौधे रोपित कर उपस्थिति जनो को एक-एक गमला भेंट किया गया तथा पौधों से संबंधित एक-एक गुण प्रेम, शान्ति,शीतलता,परोपकारिता आदि को जीवन में धारण करने की प्रतिज्ञा कराई गई। इस दौरान ब्रह्मकुमारी सीता बहिन जी द्वारा सभी को राजयोग मेडीटेशन के अभ्यास के द्वारा मन एवं प्रकृति को सकारात्मक बनाने की विधि बताई है। कार्यक्रम में श्रीमती निशा जैन जी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें। पौधारोपण के साथ ही पन्ना के वार्ड क्रमांक 12 से नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती कीर्ति त्रिवेदी जी का स्वागत एवं सम्मान किया गया। बी.के. सीता बहनजी ने कीर्ति त्रिवेदी जी का तिलक एवं फूलमाला से स्वागत किया। श्रीमती त्रिवेदी जी ने पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी, सत्यता के साथ अपने कार्य को करने का संकल्प भी लिया एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि, यहां आकर मुझे बहुत खुशी और शांति की अनुभूति हुई।

Created On :   11 Aug 2022 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story