- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- हमीदिया और टीबी अस्पताल कोविड सेंटर...
हमीदिया और टीबी अस्पताल कोविड सेंटर में 520 बेड खाली
By - Bhaskar Hindi |9 Nov 2020 11:18 AM IST
हमीदिया और टीबी अस्पताल कोविड सेंटर में 520 बेड खाली
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों में उपचार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल के 600 बेड की स्थिति रोज आमजन की जानकारी में होगी और वे इन अस्पतालों में भर्ती होकर अपना उपचार करवा सकेंगे । अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ. आई.डी. चौरसिया ने बताया है कि रविवार 08 नवंबर को शाम की स्थिति में हमीदिया चिकित्सालय और टीबी अस्पताल में 520 बेड रिक्त थे । हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के 150 आईसीयू बेड में से 43 भरे हुए हैं जबकि 107 आईसीयू बेड रिक्त हैं। इसी तरह 400 एचडीयू बेड में से 30 भरे और 370 बेड रिक्त है। ऑक्सीजन सुविधायुक्त 10 में से 10 बेड रिक्त हैं । आक्सीजन सुविधा रहित सामान्य बेड 40 में से 07 भरे और 33 बेड रिक्त हैं ।
Created On :   9 Nov 2020 1:25 PM IST
Next Story