- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कोरोना संक्रमण के 53 नए मरीज मिले,...
कोरोना संक्रमण के 53 नए मरीज मिले, 28 हुए स्वस्थ
डिजिटल डेस्क पन्ना। रविवार दिनांक ०६ फरवरी को पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण के ५३ नए मामले सामने आए हैं। वहीं २८ मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि जिले में ०१ जनवरी २०२२ से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल ९९४ मरीज पाए गए हैं। जिनमें से ४८७ मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। शेष ५०७ मरीज सक्रिय हैं जोकि होम आईसोलेट होकर उपचारत हैं। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले में वर्ष २०२२ में अब तक कुल ३१४४४ लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए गए हैं जिनमें ३०१३२ सैम्पलों की जांच रिपोटों में कुल ९९४ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की रिकव्हरी रेट ९३.०७ है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर कंटेनमेण्ट जोन बनाए जाते हैं। पन्ना जिले में अभी तक कुल ९४२ माइक्रो कंटेनमेण्ट जोन बनाए गए हैं जिनमें से ४७८ माइक्रो कंटेनमेण्ट जोन मुक्त हो चुके हैं। सक्रिय माइक्रो कंटेनमेण्ट जोन की संख्या ४८४ है।
Created On :   7 Feb 2022 12:36 PM IST