- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जुलाई में 53 मरीज मिले थे, 10 दिन...
जुलाई में 53 मरीज मिले थे, 10 दिन में आ गए 65 केस
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 11 नए मरीज मिले हैं। ये सभी संक्रमित मिले पुलिसकर्मियों के घर के लोग हैं। इन 11 मरीजों के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 139 हो गया है। इनमें से 73 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 66 हो गए हैं। इससे पहले रविवार को कुल 16 मरीजों के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी। इनमें से छह रिपीट सैंपल थे। रविवार को नए 10 मरीज ही मिले हैं। दूसरी ओर संभाग के अनूपपुर जिले में कोरोना के पांच और उमरिया जिले में 6 नए मामले सामने आए हैं।
शहडोल जिला कोरोना की चपेट में है। पिछले 10 दिनों में ही 65 नए केस मिल गए हैं। जबकि जुलाई माह में कुल 53 मरीज मिले थे। जुलाई तक यानि चार माह में जिले में कोरोना के कुल केस 77 थे। 10 दिनों में ही आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। अगस्त माह में हर दिन मरीज मिले हैं। सबसे बड़ी बात जिले में संक्रमण की चेन शुरू हो गई है। जितने भी नए केस आ रहे हैं, उन सबकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री है। संक्रमण एक से दूसरे में तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की इस चेन को तोडऩे के लिए सतर्कता और ऐहतियात बरतने की जरूरत है। बेवजह घरों से न निकलें। जरूरी हो तो मास्क लगाकर निकलें।
140 लोगों की सैंपलिंग
शहडोल कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को कर्मचारियों की सैंपलिंग ली गई। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न विभागों के 95 लोगों की सैंपलिंग हुई है। वहीं जिला पंचायत के करीब 45 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। दोपहर मेें करीब एक बजे सैंपलिंग का काम शुरू हुआ था और देर शाम तक जारी रहा। इससे पहले कलेक्टर बंगले में कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग की गई थी। एसडीएम के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कलेक्टर सहित कई अधिकारी होम क्वारेंटाइन हैं।
Created On :   11 Aug 2020 3:29 PM IST