- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 54 असिस्टेंट लोको पायलटों को मिली...
54 असिस्टेंट लोको पायलटों को मिली कैट से राहत
By - Bhaskar Hindi |6 Aug 2020 1:53 PM IST
54 असिस्टेंट लोको पायलटों को मिली कैट से राहत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) से रेलवे में काम कर रहे 54 असिस्टेंट लोको पायलटों को राहत मिली है। अधिकरण के न्यायिक सदस्य जस्टिस रमेश सिंह ठाकुर और प्रशासनिक सदस्य नैनी जयासीलन ने मेन लाईन ड्रायवर (एमएलडी) के पद के लिए होने वाले प्रमोशनल कोर्स में आवेदकों के नाम पर विचार करने कहा है। इस मामले में आवेदकों का आरोप है कि सीनियर होने के नाते एमएलडी कोर्स में उन्हें प्राथमिकता दी जाना थी, लेकिन ऐसा न करके रेलवे उनसे जूनियरों को कोर्स के लिए चयनित किया, जो अवैधानिक है। आवेदकों की ओर से अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह की दलीलों पर गौर करने के बाद कैट ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर अंतरिम आदेश पारित किए।
Created On :   6 Aug 2020 1:52 PM IST
Next Story