- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सांसद के घर ढाई लाख की चोरी की...
सांसद के घर ढाई लाख की चोरी की रिपोर्ट पर चर्चाओं में साढ़े 5 लाख की बरामदगी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहडोल-अनपपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के राजेन्द्रग्राम (अनूपपुर) स्थित घर में हुई चोरी के मामले में कई पेंच सामने आए हैं। सांसद पति नरेन्द्र मरावी ने 18 नवंबर को अगस्त माह में दिल्ली में रहने के दौरान यहां से ढाई लाख रुपये के जेवरात आदि चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 22 नवंबर को अनूपपुर पुलिस ने भाजपा सांसद के निवास पर काम करने वाले कर्मचारी नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा निवासी रजत रंजन सिंह उर्फ छोटू मरकाम (28) द्वारा चोरी किया जाना बताते हुए साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरों की बरामदगी बताई। संभवत: यह पहला मामला है जब चोरी गये माल की दोगुनी कीमत से अधिक का माल बरामद हुआ हो।
जेवर जब्ती के स्थान पर सवाल
अनूपपुर पुलिस सारा माल तेंदूखेड़ा के मदनपुर गांव के रहने वाले रजत रंजन सिंह से बरामद होना बताती है। अनूपपुर के प्रभारी एसपी अभिषेक राजन बुधवार को भी अपने इसी बयान पर कायम रहे। जबकि 20 नवंबर की रात करीब 8-9 बजे तेंदूखेड़ा पहुंची राजेंद्रग्राम थाना पुलिस की विशेष टीम द्वारा रजत की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से जेवरात की बरामदगी की बात सामने आई है। इनमें यहां के कुछ ज्वेलर्स के नाम भी सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार सांसद के घर से चुराये जेवर आरोपी ने मदनपुर के दो युवकों के साथ मिलकर किसी सराफा व मेडिकल स्टोर के संचालक को बेच दिए थे।
चोरी का माल खरीदने वाले इन लोगों को एक स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति की दखलंदाजी के चलते बचा लिया गया। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत यह कहते हुए इस विवाद से पल्ला झाड़ लेते हैं कि राजेंद्रग्राम पुलिस टीम ने हमारे थाने में आमद जरुर दी थी। जेवर की बरामदगी भी उन्होंने ही की है। वे कहां-कहां गए और कहां-कहां से माल बरामद हुआ ये वही बता सकते हैं। इस मामले में राजेन्द्रगाम के थाना प्रभारी नरेंद्र पाल से बात की तो उन्होंने विशेष टीम के दो दिन तक तेंदूखेड़ा में रहने की पुष्टि करते हुए यह भी स्वीकारा कि आरोपी ने अलग-अलग स्थानों पर जेवर रखे थे, जिन्हें मंगवाकर बरामद किया गया है। इस बयान के बाद चोरी का माल रखने वालों को बख्श दिए जाने को लेकर अनूपपुर पुलिस घिर गई है।
आरोपी सांसद का रिश्तेदार
चोरी के मामले में पकड़ाऐ रजत रंजन सिंह जिसे सांसद निवास का मामूली कर्मचारी बताया जा रहा है, वह न सिर्फ खास कर्मचारी था बल्कि सांसद का दूर का रिश्तेदार भी बताया जाता है। अनूपपुर के प्रभारी एसपी इस बात की जानकारी होने से यह कहते हुए इंकार करते हैं कि सांसद का परिवार उसे कर्मचारी ही बता रहा है।
Created On :   24 Nov 2022 3:09 PM IST