- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- 1 सितम्बर को जिले में मिले 58...
1 सितम्बर को जिले में मिले 58 कोरोना संक्रमित मरीज
डिजिटल डेस्क, मण्डला। मण्डला जिले में 1 सितम्बर को कोरोना के 58 संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें 10 महिलाएं सम्मिलित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अंजनिया बिछिया में 5 तथा पुलिस स्टेशन बिछिया में 30 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। मंडला के मृदुकिशोर कॉलोनी में 1, बिंझिया तिराहा में 1, महाराजपुर पौंड़ी में 1, रानी दुर्गावती वार्ड में 2, श्रीराम वार्ड में 4, डॉ. अम्बेडकर वार्ड में 1, राजीव कॉलोनी में 4, हिरदेनगर में 1, बिनैका तिराहा में 1, जवाहर वार्ड में 1, पुलिस लाईन में 1 तथा मालीमोहगांव में 1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसी प्रकार मोहगांव के सुड़गांव में 1 तथा मोहगांव में 2 तथा नैनपुर के वार्ड नंबर 8 में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को उपचार के लिए कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   2 Sept 2020 3:44 PM IST