वंदे भारत मिशन के तहत दो अतिरिक्त उड़ानों सहित 4 अगस्त तक आएगी 6 उड़ान

6 flights, including two additional flights under the Vande Bharat Mission, will arrive by 4 August
वंदे भारत मिशन के तहत दो अतिरिक्त उड़ानों सहित 4 अगस्त तक आएगी 6 उड़ान
वंदे भारत मिशन के तहत दो अतिरिक्त उड़ानों सहित 4 अगस्त तक आएगी 6 उड़ान

डिजिटल डेस्क, जयपुर, 23 जुलाई। वंदे भारत मिशन के तहत 2 अतिरिक्त फ्लाइट सहित अब 4 अगस्त तक विदेशों से 6 उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयर सेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि 22 जुलाई तक करीब 116 उड़ानों से 18 हजार 388 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को रस अल खैमम से जयपुर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट से करीब 175 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत 2 और 4 अगस्त को भी प्रवासी राजस्थानियों को लेकर एक-एक फ्लाइट आएंगी। इस तरह से 25 जुलाई से 4 अगस्त के दौरान बिश्केक से 2 और दुबई, मस्कट, शरजाह और दोहा से एक-एक फ्लाइट प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट उतरेगी। उन्होंने बताया कि विदेशों में फंसे राजस्थानियों की चरणवद्ध वापसी को कारगर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एयरसेल द्वारा नियमित मोनेटरिंग व समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत 22 मई को पहली फ्लाइट लंदन से 149 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के साथ ही चार्टर फ्लाइटों से भी प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच रहे हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट उतरने के बाद चिकित्सकों व अधिकारियों के दल द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। एयरपोर्ट पर उड़ानों के आने के समय संयुक्त निदेशक मेडिकल डॉ. एसके भण्डारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्र्मल जैन, डॉ. धनेश्वर शर्मा और इनकी पूरी मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग से लेकर मेडिकल चेक अप तक की सेवाएं दी जा रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन अधिकारी श्री बीसी गंगवाल, उपनिदेशक पर्यटन श्री उपेन्द्र सिंह शेखावत और इनकी टीम व रीको डीजीएम श्री तरुण जैन आदि द्वारा संस्थागत क्वांरटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जेडीए, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट में व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। निदेशक सिविल एविएशन कैप्टन केसरी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर आवश्यक व्यवस्थाएं चाकचोबंद है।

Created On :   24 July 2020 9:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story