ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6 नए मामले सामने आए 

6 new cases of Omicron variant reported
ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6 नए मामले सामने आए 
मुंबई हवाई अड्डे पर जांच ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6 नए मामले सामने आए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के मुंबई हवाई अड्डे पर जांच में 4, पुणे में 1 और पिंपरी-चिंतवड मनपा क्षेत्र में 1 मरीज मिले हैं। इसमें 2 महिला और 2 पुरुष मरीज हैं। रविवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर जांच में पाए गए 4 मरीजों में से 1 मरीज औरंगाबाद के निवासी हैं। जबकि 1 मरीज मुंबई और 2 मरीज कर्नाटक के हैं। 2 मरीजों ने तंजानिया और 2 मरीजों ने इंग्लैंड की यात्रा की है। जबकि पुणे के जुन्नर में अंतरराष्ट्रीय यात्री के संपर्क में आए 5 साल के बच्चे में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। पिंपरी-चिंचवड मनपा क्षेत्र में मिले एक मरीज ने मध्य- पूर्व की यात्रा की है। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 54 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 28 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। दूसरी ओर राज्य में रविवार को कोरोना के 902 नए मरीज पाए गए हैं। जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है। 767 मरीजों को तबीयत ठीक होने के चलते अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 

 

Created On :   20 Dec 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story