- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपने देश नहीं जा पाए 7 में से 6...
अपने देश नहीं जा पाए 7 में से 6 विदेशी छात्र - एक छात्र को भूटान भेजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अध्ययनरत 7 में से 6 विदेशी छात्र कोरोना संकट के बाद भी अपने देश नहीं जा पाए, इनमें एक छात्रा भी शामिल है। भूटान सरकार के अनुरोध में एक छात्र कर्मा जोगीआल को भूटान भेजा गया है। विदेशी छात्र वर्तमान में जनेकृविवि के इंटरनेशनल हॉस्टल में रह रहे हैं, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विदेशी छात्रों को ऑनलाइन नोट्स के साथ मेडिकल की सुविधाएँ दी जा रहीं हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार बिसेन ने बताया कि जनेकृविवि में 7 विदेशी छात्र एवं छात्राएँ अपना अध्ययन कार्य कर रहे हैं। इसमें से बोत्सवाना की छात्रा शीशमे मेकीडी, अफगानिस्तान के सैयद परवेज, हंसीबुल्ला एवं सैयद नूर, केन्या के जेराल्ड करीकुरी एवं डेविड रोप वर्तमान और भूटान के कर्मा जोगीआल शामिल हैं। कोरोना संकट को देखते हुए भूटान सरकार के अनुरोध पर छात्र कर्मा जोगीआल को भूटान भिजवा दिया गया है। 6 विदेशी छात्र विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल हॉस्टल में रह रहे हैं। हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं को कोरोना से प्रतिरोधी क्षमता के लिए कैल्शियम की टेबलेट, सेनिटाइजर, मास्क, फल सामग्री एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन नोट्स व टीचिंग मटेरियल प्रदान किए जाने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही समय-समय पर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जा रहा है।
हॉस्टल में रह रहे 20 भारतीय छात्र-छात्राएँ 7 कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने की वजह से जनेकृविवि के 20 भारतीय छात्र-छात्राएँ अपने घर नहीं जा पाए। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हॉस्टल में रह रहे सभी 20 भारतीय छात्र-छात्राओं का ध्यान रखा जा रहा है। छात्र-छात्राओं को मेडिकल सुविधाओं के साथ ऑनलाइन नोट्स भी दिए जा रहे हैं।
Created On :   1 April 2020 2:59 PM IST