ब्यूटी पेजेंट में पूरे विदर्भ से शामिल हुए 60 पार्टिसिपेंट्स

60 contestants from all over Vidarbha attended beauty pageant
ब्यूटी पेजेंट में पूरे विदर्भ से शामिल हुए 60 पार्टिसिपेंट्स
ब्यूटी पेजेंट में पूरे विदर्भ से शामिल हुए 60 पार्टिसिपेंट्स

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। मिस फैब, मिसेज फैब और मिस्टर फैब ब्यूटी पेजेंट का आयोजन एक मॉल में किया गया। पूरे विदर्भ से 60 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। पार्टिसिपेंट्स को विभिन्न राउंड से गुजरना पड़ा। विजेता  मिस फैब में डॉ मोहिनी सोलंकी, मिसेज फैब में अन्वेश गाणोरकर तथा मिस्टर फैब के खिताब से आदर्श पाठक को नवाजा गया। विजेताओं को यश और वैशाली ने क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।

वैशाली ने बताया कि मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद आदि मेट्रो सिटीज में ब्यूटी पेजेंट्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म दिया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए विदर्भ की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए शहर में ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया गया, जिसमें से कई प्रतिभाएं उभरकर सामने आईं। पार्टिसिपेंट्स को बेस्ट स्माइल, बेस्ट फेस आदि खिताब से भी नवाजा गया।

दिल बेकरार...एक से बढ़कर एक गीत

अनफॉर्गेटेबल मूवमेंट्स के कलाकारों ने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को खुश कर दिया। लक्ष्मीनगर स्थित साइंटिफिक हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अवधारणा एडवोकेट कौशिक पुजारी की थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अकील अहमद और  उन्नीकृष्णन नायर थे। मुख्य रूप से  राजश्री कांबले और अनिशा पबराजू भी उपस्थित थीं। गायक कलाकार संजय बोरकर, अनुष्का काले, अंजलि वानखेड़े, स्वाति खडसे, रूपाली रॉय और नितीन जेड ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरूआत "देवा तुझ्या दारी आलो"  मराठी गीत से की गई। इसके उपरांत "जीवन से भरी तेरी आंखें, दिल बेकरार, मदहोश दिल की धड़कन, तू इस तरह से, माना हो तुम, मरहमी सा, ऐसी दीवानगी, नमक इश्क का, परदा है परदा, मुझे रात दिन" जैसे  एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर गायकों ने श्रोताओं को रिझाया। कार्यक्रम का मंच संचलन नासिर खान ने किया। गायक रवींद्र परांजपे कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक थे। 

Created On :   4 Feb 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story