60 करोड़ मिले, जल्द ही दूर होंगी फ्लाई ओवर की बाधाएँ, निर्माण को मिलेगी गति

60 crores received, soon the hurdles of flyover will be removed, construction will get speed
60 करोड़ मिले, जल्द ही दूर होंगी फ्लाई ओवर की बाधाएँ, निर्माण को मिलेगी गति
पहले मदन महल  वाला हिस्सा तैयार होगा 60 करोड़ मिले, जल्द ही दूर होंगी फ्लाई ओवर की बाधाएँ, निर्माण को मिलेगी गति

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दमोहनाका-मदन महल फ्लाई ओवर निर्माण रास्ते में जो बाधाएँ सामने आ रही हैं, उनको अक्टूबर माह में अलग किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग  रास्ते के चिन्हित मकान, दुकान और अन्य तरह की संरचनाओं को मुआवजा देकर अलग करेगा।  विभाग ने नगर निगम और राजस्वविभाग को इसके लिए पहली किश्त में 60 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं। इस राशि से उनको भुगतान किया जाएगा, जिनके मकान, दुकान, आँगन और दीवार सहित अन्य तरह के स्ट्रक्चर फ्लाई ओवर के रास्ते में बाधा के रूप में हैं।  नगर निगम ऐसे किसी निर्माण को अलग करने में मुआवजा नहीं देगा जो अतिक्रमण के दायरे में आते हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार नगर निगम ने सितंबर माह में प्रक्रिया को तेज कर अक्टूबर में ये बाधाएँ दूर करने का वादा किया है, इसके लिए प्रक्रिया एकदम फाइनल स्टेज पर है। 
यह हिस्सा पहले होगा तैयार 
 फ्लाई ओवर में सबसे पहले मदन महल से एलआईसी और महानद््दा वाला हिस्सा तैयार होगा। अधिकारियों के अनुसार इस हिस्से में 60 फीसदी कार्य को पूरा कर लिया गया है। दिसंबर तक यह हिस्सा तैयार करने का दावा किया जा रहा है। इस निर्माण के रास्ते में मदन महल तिराहे पर रोटरी का निर्माण होना है, साथ ही ऊपर के हिस्से में भी रोटरी बनेगी। इससे तिराहे में नीचे के हिस्से से स्टैच्यू को अलग किया गया, अब यहाँ पर नई रोटरी बनेगी साथ ही उसी तरह ऊपर भी निर्माण होगा। इस तरह के निर्माण से फ्लाई ओवर को विहंगम रूप देने की कोशिश है। तिराहे से  पेट्रोल पंप, एक मंदिर को भी अलग किया गया है। 
इन पर है फोकस ठ्ठ निर्माण एजेंसी को कुल 36 माह में तैयार करके देना है। 
* फिलहाल निर्माणाधीन मार्गों पर अभी 350 बाधाएँ। 
*  केन्द्रीय बजट से निर्माण मुआवजा राज्य शासन दे रहा। 
*  सबसे अधिक 7 करोड़ रुपए मुआवजा पीएण्डटी को दिया जाएगा। 
*  अक्टूबर माह में भुगतान होते ही कब्जों को अलग िकया जाएगा।  
 

Created On :   30 Aug 2021 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story