60 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित

60 lakh people may be infected in the third wave
60 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित
तीसरी लहर 60 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर में राज्य में 60 लाख लोग संक्रमित होने का अनुमान है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना की पहली लहर में 20 लाख और दूसरी लहर में 40 लाख लोग सक्रिमत हुए थे। तीसरी लहर में 60 लाख लोगों के सक्रिमत हो सकते हैं। जिसमें से 12 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है।

टोपे ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या अधिकतम 6.50 लाख पहुंच गई थी। तीसरी लहर में एक समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 13 लाख तक पहुंच सकती है। इसके अनुपात में मरीजों के लिए बिस्तर की जरूरत पड़ेगी। टोपे ने कहा कि सिरो सर्वेक्षण की रिपोर्ट में केरल में सबसे कम 42 प्रतिशत लोग कोरोना सक्रमित हुए थे। जबकि महाराष्ट्र में 55 प्रतिशत लोग कोरोना सक्रमित हुए हैं। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक 89 प्रतिशत लोग सक्रमित हुए हैं। इसका मतलब यह है कि मध्यप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमित बड़े पैमाने पर हुए थे लेकिन उनकी जांच नहीं हो पाई है। टोपे ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र की स्थिति काफी ठीक है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में पहले प्रति दिन 1300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता था। इसको बढ़ाकर अब प्रतिदिन 2000 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाई गई है।

रिक्त पदों पर शत-प्रतिशत भर्ती

टोपे ने कहा कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर शत प्रतिशत बहाली की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सी और डी समूह के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा घोषित कर दी गई है। इसके अलावा 1200 डॉक्टरों की भर्ती 5 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। ए समूह के अफसरों की भर्ती के लिए महाराष्ट्र लोकसभा आयोग के पास प्रस्ताव भेजा गया है। राज्य के सभी जिलों के लिए एक हजार एम्बुलेंस खरीदी गई है। 500 एम्बुलेंस को अस्पतालों की सेवा में भेज दिया गया है। जबकि बाकी के 500 एम्बुलेंस को सितंबर के आखिर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचा दिया जाएगा।

सितंबर में मिलेगा अतिरिक्त 50 लाख टीका

टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार ने सितंबर महीने में एक करोड़ 70 लाख टीका देने का आश्वासन दिया है। पिछले दो महीने में 1 करोड़ 20 लाख तक टीके मिल रहे हैं। सितंबर में अतिरिक्त 50 लाख टीका मिलने से टीकाकरण अभियान को गति मिल सकेगी। टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र की कुल आबादी के मुकाबले 52 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर अमेरिका, यूके यूरोप, रसिया में देखी जा रही है। लेकिन टीकाकरण के कारण वहां पर मृत्यु दर काफी कम है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र में शतप्रतिशत टीकाकरण करने का प्रयास है।

केरल के स्वास्थ्य मंत्री से की बात

टोपे ने कहा कि केरल में ओणम त्योहार के बाद से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मैंने केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज से फोन करके पूछा कि एक दिन में 31 हजार नए मामले सामने आने का कारण क्या है? इसे कोरोना की तीसरी लहर समझा जाए क्या? इस पर उन्होंने कहा कि ओणम त्योहार के दौरान बड़े पैमाने पर भीड़ हुई थी। इसके अलावा सरकार ने कोरोना की जांच की काफी बढ़ाई है। इस कारण कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।

स्कूल खोलने की ओर कदम बढ़ा रही सरकार

टोपे ने कहा कि राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर 5 सितंबर से पहले स्कूलों के शिक्षक और शिक्षेकतर कर्मचारियों का टीकाकरण पूरा करने का कहा है।

 

Created On :   26 Aug 2021 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story