60 लीटर कच्ची शराब एंव मोटर सायकल जब्त

60 liters of raw liquor and motorcycle seized
60 लीटर कच्ची शराब एंव मोटर सायकल जब्त
बाइक से कर रहा था अवेैध शराब की तस्करी 60 लीटर कच्ची शराब एंव मोटर सायकल जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने पिछली रात मोटर साइकिल से अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 60 लीटर अवैध शराग जब्त की है । इस सबंध में बताया गया है कि थाना प्रभारी बरगी रीतेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि  रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिखारी चरगवंा तरफ से कच्ची रोड से उमेश मल्लाह नाम का व्यक्ति मेाटर सायकल में कच्ची शराब बेचने के लिये ला रहा है ।सूचना पर मानेगांव तिराहा के पास नाकेबंदी की गयी , कुछ देर बाद मोटर सायकिल तिखारी चरगवां वाली रोड से आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया , मोटर सायकल का चालक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम उमेश मल्लाह उम्र 22 वर्ष निवासी खेरमाई मोहल्ला ग्राम घाना तिलवारा का रहने वाला बताया । मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक एमपी 20 एमडी 0203 में दोनों तरफ बंधे दोनों कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब होना पायी गयी जिसे मय  मोटर सायकल के जप्त करते हुये आरोपी उमेश मल्लाह के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Created On :   4 Oct 2021 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story