- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा विभाग के 60 एसटी कर्मियों को...
भंडारा विभाग के 60 एसटी कर्मियों को किया गया निलंबित
डिजिटल डेस्क, भंडारा। विगत 3 नवंबर 2021 से राज्य परिवहन महामंडल के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा होकर राज्य सरकार ने उक्त आंदोलन का संज्ञान लेते हुए हाल ही में राज्य सरकार ने एसटी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। परंतु अब भी कई एसटी कर्मचारियों द्वारा विलीनीकरण की प्रमुख मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जिससे राज्य में कई जगहों पर अब भी एसटी की सेवा ठप है। इसलिए ऐसे आंदोलक कर्मचारियों पर अब सरकार ने कारवाई का डंडा उठाया है। भंडारा विभाग में अब तक 86 रोजंदारी पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवासमाप्ति की गई होकर कुल 152 कर्मचारियों को हमेशा के लिए निलंबित किया गया है। जिनमें वाहक –चालक व यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों का समावेश है। बता दें कि भंडारा विभाग में भंडारा, तुमसर, साकोली, पवनी, तिरोडा और गोंदिया इन छह डिपो का समावेश है।
राज्य परिवहन महामंडल का सरकार में विलीनीकरण किया जाए इस मांग को लेकर विभाग के सभी एसटी कर्मचारी दिवाली से ही आंदोलन पर गए हैं। जिसके कारण जिले की बससेवा पूर्ण रूप से ठप होकर यात्रियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
जिसके कारण एसटी प्रशासन के खिलाफ नागरिकों द्वारा संताप व्यक्त किया जा रहा है।
तथा राज्य सरकार ने उक्त मामले का जल्द से जल्द निपटारा कर प्रवासियों को राहत की सांस देने की मांग राज्य समेत जिले की जनता द्वारा की जा रही है।
और कर्मियों पर भी गिर सकती है कार्रवाई की गाज
राज्य सरकार द्वारा हाल में लिए गए वेतनवृद्धि के निर्णय के बाद भी वर्तमान में विलीनीकरण करने की मांग को लेकर आंदोलन करनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए कारवाई करना शुरू किया है। जिसके तहत शनिवार को भंडारा विभाग के 60 कर्मचारियों का निलंबन किया गया है। जिनमें साकोली डिपो के 21, तिरोडा डिपो के 8, तुमसर डिपो के 10, गोंदिया डिपो के 7, भंडारा डिपो के 10 व पवनी डिपो के 4 कर्मचारियों का समावेश है। वहीं कर्मचारी काम पर वापस न लौटने पर और सख्त कारवाई किए जाने की जानकारी है।
Created On :   29 Nov 2021 7:06 PM IST