फौजी बताकर किया 60 हजार का फर्जीवाड़ा -पीडि़त द्वारा स्टेट साइबर सेल में की गयी शिकायत 

60 thousand fraudulently, saying that a complaint was made by the victim in the state cyber cell
फौजी बताकर किया 60 हजार का फर्जीवाड़ा -पीडि़त द्वारा स्टेट साइबर सेल में की गयी शिकायत 
फौजी बताकर किया 60 हजार का फर्जीवाड़ा -पीडि़त द्वारा स्टेट साइबर सेल में की गयी शिकायत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  रामपुर नयागाँव क्षेत्र में रहने वाले मोहन सेन ने स्टेट साइबर सेल को दी गयी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर एक एक्टिवा गाड़ी के मालिक ने खुद को फौजी बताकर गाड़ी बेचने का सौदा किया और एक्टिवा 27 हजार में बेचना तय हुआ उसके बावजूद जालसाजी करते हुए 59 हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में जमा करा लिए। रकम जमा कराते हुए उसके साथ फर्जीवाड़ा किया है। उक्त शिकायत को जाँच में लिया गया है। 
सूत्रों के अनुसार पीडि़त द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया कि विगत 25 फरवरी को फेसबुक पर एक एक्टिवा गाड़ी बेचने की पोस्ट पर उसने वाहन खरीदने के लिए चर्चा की। इसके बाद वाहन मालिक ने अपना मोबाइल नंबर दिया जिस पर बात करते हुए खुद को फौजी बताते हुए सदर क्षेत्र से नागपुर ट्रांसफर होना बताते हुए गाड़ी 27 हजार में बेचने की बात की। सौदा तय होने पर दो किस्तों में ऑनलाइन 27 हजार रुपये जमा करा दिए थे। उसे बाद उसे फोन आया कि कुछ रकम और जमा करनी होगी जो कि रिफंड कर दी जाएगी, इसके बाद कई किस्तों में करीब 32 हजार रुपये और जमा करा लिए गये। रकम देने के बाद उसे गाड़ी नहीं मिली और अब गाड़ी मालिक का नंबर बंद हो गया है। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया गया है।

Created On :   29 May 2020 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story