- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ट्रक में भरकर 61 लोगों को यूपी ले...
ट्रक में भरकर 61 लोगों को यूपी ले जाने की कोशिश, ड्राइवर- मालिक पर एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की कोशिश है कि लोग एक जगह से दूसरी जगह न जाएं। लगातार कार्रवाई और जागरूकता अभियान के बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है। मुंबई पुलिस ने एक बार फिर 61 मजदूरों को ट्रक में भरकर उत्तर प्रदेश जा रहे लोगों को पकड़ा है। कार्रवाई जेजे मार्ग पुलिस ने की है।
जिस ट्रक में भरकर मजदूर ले जाए जा रहे थे, उस पर अत्यावश्यक सेवा का बोर्ड लगा हुआ था। पुलिस के मुताबिक कई गाड़ी चालक जरूरी सामान लाने के लिए मिले पास का दुरुपयोग कर रहे हैं यह दूसरी बार है जब इस तरह का मामला पकड़ा गया है। 61 मजदूरों को ट्रक में बुरी तरह भरा गया था। मामले में पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और उसके मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है पुलिस ने मजदूरों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
सभी मजदूर उत्तर प्रदेश में हैं और उन्होंने ट्रक मालिक को तीन तीन हजार रुपए दिए थे, जिसके बदले आरोपी ने उन्हें उनके घर तक छोड़ने का वादा किया था। ठाणे, पालघर और नई मुंबई इलाकों में भी दूसरे राज्यों के मजदूरों से पैसे लेकर उनको घर तक पहुंचाने का वादा कर ट्रकों में घुसकर भरने के कई मामले पकड़े गए हैं। काम बंद होने के चलते ज्यादातर मजदूर परेशान हैं और पैसे ना होने के चलते वे किसी भी कीमत पर जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं। इसलिए मजदूर बार-बार इन ट्रक मालिकों के झांसे में फंस रहे हैं
Created On :   5 April 2020 8:15 PM IST