अड्याल में 65 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण

65 percent vaccination completed in Adyal
अड्याल में 65 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण
भंडारा अड्याल में 65 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण

डिजिटल डेस्क, भंडारा। सोमवार 27 दिसंबर को लगभग 12 बजे के करीब भंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदम व पवनी की तहसीलदार निलिमा रंगारी ने अडयाल के टीकाकरण केंद्र को भेंट देकर अडयाल वासियों को सर्तक रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि एक व्यक्ति के कारण सौ लोगों की जान खतरे में आ सकती है, इस प्रकार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिन ग्रामीणों ने कोरोना का पहला डोज नहीं लिया है व पहला डोज लेने वाले व्यक्ति ने दूसरा डोज नहीं लिया है, वे किसी भी प्रकार की गलतफहमी में न रहें, आगे आकर वैक्सीन लगवाएं। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर नागरिकों में भय है। कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन द्वारा अथक परिश्रम किया जा रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात इसी काम में व्यस्त है। इसलिए उनका सहयोग किए जाने की बात जिलाधिकारी द्वारा चर्चा के दौरान कही गई। अडयाल में 6 हजार 159 अठारह वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों में से अब तक 65 प्रतिशत ग्रामवासियों ने पहला व दूसरा डोज लिया है। जिसमें से 524 ग्रामवासियों ने पहला डोज लिया है। वहीं एक हजार 337 ग्रामीणों में से 600 ने दूसरा डोज नहीं लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। 31 दिसंबर तक सभी नागरिकों का टीकाकरण करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसमें शिक्षण, राजस्व, स्वास्थ्य सहित पुलिस विभाग की संपूर्ण यंत्रणा काम में जुट गई है। जिन ग्रामीणों ने अब तक पहला टीका व दूसरा टीका नहीं लगवाया है, ऐसे नागरिकों को सरपंच, ग्रामविकास अधिकारी, पटवारी द्वारा आगामी समय में किसी भी प्रकार के प्रमाणपत्र नहीं दिए जाने की बात की जा रही है। इसी प्रकार से सभागृह में भीड़ इकट्‌ठा करने पर किसी भी समय कार्यवाही किए जाने की संभावना जताई गई है। अडयाल ग्रामपंचायत में कुछ नागरिकों द्वारा अब तक कोरोना का पहला डोज नहीं लगाए जाने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कदम ने अडयाल ग्राम पंचायत पहुंचकर ग्राम  पंचायत प्रशासन से सवाल किया कि अब तक टीका क्यों नहीं लगाया गया। ग्राम पंचायत प्रशासन के व्यक्ति ही टीकाकरण नहीं करेंगे तो ग्रामवासी कैसे आगे आएंगे। अडयाल में सौ प्रतिशत टीकाकरण करने का आह्वान पवनी तहसीलदार नीलिमा रंगारी द्वारा किया गया। 

Created On :   28 Dec 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story