गुरूवार तक 19993 व्यक्तियों का अभी तक लिया गया सैंपल गुरूवार तक 676 कोरोना एक्टिव केस

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गुरूवार तक 19993 व्यक्तियों का अभी तक लिया गया सैंपल गुरूवार तक 676 कोरोना एक्टिव केस

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे कोरोना से जंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय, सिविल सर्जन डॉ0 व्ही0एस0 वारियां, डॉ अंशुमन सोनारे, डॉ0 आकाश रंजन सिंह, डॉ. गंगेश डांडिया, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक गौर, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी, डीसीएम श्री रामगोपाल गुप्ता तथा समस्त चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन तथा 108 एंबुलेंस के ड्राइवर एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग का अमला अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गुरूवार को मेडिकल कॉलेज के लैब में 314 कोविड-19 सैंपल टेस्ट किए गए तथा 353 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त जिसमें 168 सैंपल नेगेटिव पाये गये तथा 68 सैंपल पॉजिटिव आया। गुरूवार तक 19993 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। अभी तक 1792 मरीज कोरोना पाये गये थे। जिनमें गुरूवार तक 31 मरीज ठीक हो गए है तथा गुरूवार तक 1095 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। गुरूवार को आर.ए.टी. टेस्ट 1163 हुए है। कोरोना वायरस के कारण जिले में अभी तक 21 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, अभी 676 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज शहडोल में एडमिट है तथा इलाज चल रहा है तथा होम आइसोलेशन में है। होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी। कलेक्टर अपील की है कि कोरोना से घबरायें नही, लक्षण प्रकट होने पर स्वयं जॉच कराएं और अधिक से अधिक लोग सार्थक एप डाउनलोड कर अपने और अपने परिवार तथा परिचितो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाएं तथा कलेक्टर के द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रो को कंटेनमेंट घोषित करने के कारण वहां आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा सैंपल टेस्टिंग प्रथम संपर्क मरीजों की सैंपलिंग आदि की जा रही है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा का वितरण एवं क्षेत्रों को नगरपालिका के सहायता से सेनीटाइज किया जा रहा है तथा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

Created On :   25 Sept 2020 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story