- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6वीं बटालियन ने बनाया 200 बेड का...
6वीं बटालियन ने बनाया 200 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर के रांझी स्थित 6वीं बटालियन ने कोरोना से फाइट के लिए बनाई गई रणनीति में 2 सौ बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बना दिया है, ताकि उनके जवानों को यदि जरूरत न भी पड़े तो भी उन्हें ड्यूटी के बाद अब अलग रखा जा सके। इसके अलावा यदि उनको सामान्य सर्दी-बुखार भी होता है तो क्वारेंटाइन सेंटर में ही अलग रखकर उनका इलाज किया जा सके। इसके साथ ही इस समय बटालियन के एक हजार लोगों को जबलपुर के पुलिस थानों के अलावा उमरिया, सिंगरौली, नरसिंहपुर, क्यूआरएफ और एच कम्पनी के माध्यम से ड्यूटी पर भेजा गया है। कोरोना से फाइट के लिए जो भी जवान ड्यूटी पर जा रहे हैं उन्हें भी अब घर भेजने की बजाय सीधे क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है, ताकि सुरक्षा बल विभिन्न थानों की पुलिस के साथ या फिर अस्पतालों में ड्यूटी करने के बाद अलग रह सके। कोरोना फाइट के लिए एक मेडिकल टीम भी तैयार कर रखी गई है, ताकि नियमित अंतराल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके। राशन व सब्जी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि बटालियन की कैंटीन में ही सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये सब्जी एवं राशन की व्यवस्था कर दी गई है, ताकि बटालियन परिसर को छोड़कर जवानों एवं उनके परिजनों को बाहर नहीं जाना पड़े। इसके अलावा एक नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिया गया है जो कि आवास में रहने वाले परिजनों की समस्याओं की जानकारी लेकर उसका निदान करेगा।
मास्क खुद ही बना लिए
बटालियन के 5 टेलरों ने अब तक करीब 4 हजार मास्क बना लिये हैं। इतनी बड़ी संख्या में मास्क बनाने के बाद सभी जवानों के साथ उनके परिजनों को भी मास्क दे दिये गए हैं। पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज करने के लिए एक टीम बनाई गई है और इसके साथ तीन दिन में नगर निगम द्वारा भी सेनिटाइजेशन की कार्रवाई की जा रही है।
इनका कहना है
बटालियन के सभी जवानों को कोरोना संक्रमण के चलते सावधानी बरतने के लिए कह दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वे खुद भी बचें और अपने साथियों एवं परिवारजनों को भी बचायें। थोड़ी-थोड़ी देर में सेनिटाइजर या फिर साबुन से हाथ साफ करें तथा कोरोना से जंग में सहयोग करें।
रोडाल्फ अल्वारेस, कमांडेंट 6वीं बटालियन
Created On :   18 April 2020 3:11 PM IST