नागपुर यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ वोकेशनल के 7 नए कोर्स होंगे शुरू

7 new courses in Bachelor of Vocational will starts from new Session
नागपुर यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ वोकेशनल के 7 नए कोर्स होंगे शुरू
नागपुर यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ वोकेशनल के 7 नए कोर्स होंगे शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ अपने यहां बी. ए. वोकेशनल के सात नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मंजूरी मिलने के बाद विवि ने यह घोषणा की है। विवि में डिजाइनर ज्वेलरी मेकिंग, हार्डवेयर टेक्नोलॉजी एंड नेटवर्किंग, मेडिकल लेबोरेट्री एंड मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के पाठ्यक्रम साइंस फैकल्टी के तहत और टूरिज्म का पाठ्यक्रम ह्यूमेनिटीज शाखा के तहत शुरू किए जा रहे हैं।

यह पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2018-19 से ही शुरू होंगे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कुछ वर्ष पूर्व देश के सभी विश्वविद्यालयों को बैचलर ऑफ वोकेशनल पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए थे। विद्यार्थियों में कौशल विकास करके उन्हें रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया था। इधर हाल ही में विवि ने जो आगामी पांच वर्षों के लिए अपना प्रोस्पेक्टिव प्लान निर्धारित किया है, उसमें बड़ी संख्या में रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों का समावेश है। 

 

Created On :   9 Sep 2018 12:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story